बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच कमाई के लिए भिडंत जारी है. जहां एक तरफ दो बड़े बजट वाली फ़िल्मों रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इन दोनों फिल्मो से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अपनी हर दिन की कमाई से हैरान कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इन तीनों फिल्मों का मंडे टेस्ट में क्या हाल रहा है?
रजनीकांत की ‘कुली’ ने दूसरे मंडे कितनी की कमाई?
दूसरे सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो, रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की कमाई में दूसरे रविवार के मुकाबले 12वें दिन जबरदस्त गिरावट देखी गई. बता दें कि लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म ने वीकेंड का भरपूर फायदा उठाते हुए दूसरे संडे यानी 11वें दिन 11.35 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन 12वें दिन ये 3 करोड़ रुपये में ही सिमट गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कुल 32 दिनों का कलेक्शन अब 260.35 करोड़ रुपये है.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा, फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाई है.
ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2′ ने दूसरे मंडे कितनी की कमाई?
ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर स्टारर अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ को अपने 11वें दिन की तुलना में दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में संघर्ष करना पड़ा. फिल्म ने जहां दूसरे रविवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे सोमवार को इसने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वाईआरएफ की फिल्म ने पूरे भारत में 224.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालाँकि, फिल्म ने दुनिया भर में 340.15 करोड़ रुपये की कमाई की है.
महावतार नरसिम्हा ने 5वें मंडे कितनी की कमाई
25 जुलाई, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पांचवें सोमवार यानी 32वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ अश्विन कुमार की एक्शन महाकाव्य फिल्म ने पूरे भारत में अब तक 233 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
सैयारा ने छठे मंडे कितनी की कमाई?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा को दर्शको ने खूब पसंद किया. ये रोमाटिक म्यूजिकल फिल्म रिलीज के 39 दिन बाद भी कमाई कर रही है. हालांकि अब ये लाखों में सिमट चुकी है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें को सैकनिल्क के मुताबिक छठे संडे इसकी कमाई में तेजी आई थी और इसने 80 लाख कमाए थे. लेकिन छठे मंडे इसकी कमाई का ग्राफ गिर गया और इसने 25 लाख रुपये कमाए, इसी के साथ सैयारा की 39 दिनों की भारत में कुल कमाई अब 327.90 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-Mahavatar Narsimha Collection:क्या करके मानेगी ‘महावतार नरसिम्हा’? एक महीने बाद भी कर रही इतना तगड़ा कलेक्शन