दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए अब भी उम्मीद की किरण बाकी है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रोग्राम (UG Courses) में दाखिले का मौका कुछ कॉलेजों में उपलब्ध है. डीयू प्रशासन ने सोमवार को स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए कॉलेजों में खाली सीटों की सूची जारी कर दी है.
डीयू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार खाली सीटें ज्यादातर साइंस, पंजाबी, संस्कृत और बीकॉम जैसे कोर्सों में बची हैं. इनमें सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी की सीटें शामिल हैं. स्पॉट राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्र 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
28 अगस्त को होगा सीट आवंटन
डीयू स्नातक कोर्स में दाखिला पाने का यह अंतिम मौका माना जा रहा है. प्रशासन को उम्मीद है कि इस राउंड में सारी बची हुई सीटें भर जाएंगी. स्पॉट राउंड के तहत सीटों का आवंटन 28 अगस्त को किया जाएगा. छात्रों को मिली सीट को 29 अगस्त तक स्वीकार करना होगा और इसके बाद 30 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी.
इस राउंड की सबसे बड़ी शर्त यह है कि न तो सीट अपग्रेड होगी और न ही दाखिला वापस लिया जा सकेगा. यानी इस बार जो सीट मिलेगी वही अंतिम होगी. यह भी साफ किया गया है कि सिर्फ वही छात्र इसमें हिस्सा ले सकते हैं जिन्हें 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: CISF की पहली पूर्ण महिला कमांडो यूनिट में कैसे मिलती है नौकरी? जान लें सैलरी से लेकर पोस्ट तक के बारे में सबकुछ
कैसे मिलेगा दाखिला?
स्पॉट राउंड में दाखिला पाने के लिए छात्रों को अपने डैशबोर्ड में जाकर स्पॉट राउंड-1 का विकल्प चुनना होगा. छात्र उन्हीं कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन का चुनाव कर पाएंगे जहां उनकी श्रेणी के अनुसार सीटें खाली हैं. यानी, किसे कौन-सी सीट मिलेगी, यह पूरी तरह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
किन कॉलेजों में कितनी सीटें हैं खाली?
- आत्माराम कॉलेज – बीकॉम (2), बीकॉम ऑनर्स (1), अंग्रेजी ऑनर्स (2), फिजिक्स ऑनर्स (4), केमिस्ट्री ऑनर्स (4)
- भारती कॉलेज – बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स (11), बीकॉम ऑनर्स (10)
- देशबंधु कॉलेज – फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री (17), एप्लायड फिजिकल साइंस विद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री (15)
- दयाल सिंह कॉलेज – फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री (14), पंजाबी (78), संस्कृत (17), बीएससी लाइफ साइंस (3)
- हंसराज कॉलेज – बीएससी एंथ्रोपोलॉजी (4), इलेक्ट्रॉनिक्स (3), फिजिक्स ऑनर्स (5)
- कालिंदी कॉलेज – संस्कृत (25), फिजिक्स (8), लाइफ साइंस (6), केमिस्ट्री ऑनर्स (7)
- हिंदू कॉलेज – फिजिक्स ऑनर्स (4), बॉटनी (3), जूलॉजी (2)
- जानकी देवी कॉलेज – बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स (11), संस्कृत ऑनर्स (12)
- लक्ष्मीबाई कॉलेज – संस्कृत ऑनर्स (11)
यह भी पढ़ें : 27 अगस्त को है गणेश चतुर्थी, जानें किस राज्य में रहेगी छुट्टी और कहां नहीं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI