Wedding Convoy: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं, कुछ भावुक कर देते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में सड़क पर एक भव्य काफिला चलता दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इस काफिले में दुल्हन खुद शामिल है और उसके साथ करीब 50 गाड़ियां सज-धजकर चल रही हैं.
दुल्हन के शादी का काफिला देखा गया पहली बार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर एक-एक करके दर्जनों गाड़ियां चल रही हैं. हर गाड़ी को फूलों और सजावट से खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इन गाड़ियों के बीच में दुल्हन का एक खास रथ भी चल रहा है. इस नजारे को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. आमतौर पर बारात दूल्हे की होती है, लेकिन यहां दुल्हन के साथ इतना बड़ा काफिला पहली बार देखने को मिला.
जैसे जैसे शादियां भव्य होती जा रही है, रिश्ते जर्जर😢 pic.twitter.com/RVppQgGg90
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) August 24, 2025
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं. कुछ लोग इसे शाही अंदाज बताते हुए कह रहे हैं कि यह दुल्हन किसी रानी से कम नहीं लग रही. वहीं कुछ लोगों ने इसे दिखावे की परंपरा बताया और कहा कि शादी को भव्य बनाने के लिए अब लोग हर हद पार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ वीडियो
हालांकि, यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसके वायरल होने के बाद यह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. लोग लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस तरह के वीडियो यह भी दिखाते हैं कि शादी जैसे पवित्र बंधन को आजकल लोग केवल खास और यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर शो-ऑफ का जरिया भी मानने लगे हैं. भले ही इस पर राय अलग-अलग हों, लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चर्चा में रहने वाला है.