Loco Pilot and Elderly Couple: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो जहां हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं, वहीं कुछ दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें रेलवे स्टाफ ने इंसानियत की मिसाल पेश की. यहां बुजुर्ग दंपति को खड़ा देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी.
देखें लोको पायलट की दरियादिली
यह घटना एक रेलवे स्टेशन की है. आमतौर पर ट्रेनों का समय काफी सख्त होता है और लोको पायलट तथा उनका स्टाफ ट्रेन को समय पर पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं. लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी समय से बड़ी होती है इंसानियत.
Job satisfaction 📈 pic.twitter.com/aJhwQpyKN8
— Ꮪᴀᴘɴᴀ Dᴜʙᴇʏ (@Kohled_Eyes_) August 24, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपती प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं. दोनों के चेहरे पर मायूसी झलक रही है, क्योंकि ट्रेन चलने वाली होती है और उनकी उम्र ऐसी है कि तेजी से दौड़कर उसमें चढ़ पाना उनके लिए असंभव है. तभी इंजन में मौजूद लोको पायलट उनकी स्थिति समझ जाता है. बुजुर्ग अंकल हाथ से इशारा करते हैं और ट्रेन स्टाफ तुरंत एक्शन में आकर ट्रेन को रोक देता है. कुछ ही सेकंड में ट्रेन धीमी होकर रुक जाती है और बुजुर्ग दंपती आराम से उसमें चढ़ जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग रेलवे कर्मचारियों की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह सही मायनों में जॉब सेटिस्फेक्शन और मानवता की असली मिसाल है. अगर ट्रेन स्टाफ चाहता तो नियमों का हवाला देकर ट्रेन आगे बढ़ा देता, लेकिन उन्होंने इंसानियत को प्राथमिकता दी.
यह वीडियो न सिर्फ दिल को छू लेने वाला है बल्कि यह सीख भी देता है कि किसी भी नौकरी में असली संतोष तब मिलता है, जब हम अपने कर्तव्य के साथ-साथ इंसानियत को भी निभाएं.