भारतीय जहां भी जाते हैं अपने खाने पीने के स्वाद को साथ ले जाते हैं. यही वजह है कि विदेश के सुपर मार्केट में भी भारतीय प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन हाल ही में अमेरिका के डलास स्थित वॉलमार्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए. इस वीडियो में एक भारतीय प्रवासी ने वहां बिक रहे भारतीय सामान और उनकी कीमतें दिखाई जो भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा है.
वॉलमार्ट में कितने महंगे हैं दाल, नमकीन और बिस्किट?
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति ने वॉलमार्ट के अंदर भारतीय प्रोडक्ट्स दिखाएं. इनमें रॉयल ब्रांड की मशहूर मसूर और मूंग दाल, हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन और आलू भुजिया, पारले जी और हाइड एंड सीक बिस्किट्स, गुड डे, बिरयानी मसाला तंदूरी मसाला और बटर चिकन सॉस तक शामिल थे.
पारले-जी की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे लोग
वीडियो में व्यक्ति ने बताया कि मसूर और मूंग दाल की कीमत लगभग 4 डॉलर यानी करीब 330 रुपये हैं. हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन और आलू भुजिया भी 4 डॉलर में मिल रहे हैं. वहीं पारले जी और का हाइड एंड सीक बिस्किट करीब 4.5 लगभग यानी लगभग 370 में बिक रहा है. भारत में जो बिस्किट 20 रुपये में मिल जाते हैं वहां उनकी कीमत कई गुना ज्यादा है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जम कर रिएक्शन देना शुरू कर दिए. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि हम इंडिया में ही अच्छे हैं, यहां प्रोडक्ट बहुत ज्यादा महंगे हैं. तो दूसरे यूज़र ने कहा कि 4 का हाइड एंड सीक मतलब 320 रुपये, इंडिया में तो सिर्फ 20 रुपये का आता है.वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि कनाडा के मुकाबले भी यहां प्रोडक्ट्स ज्यादा महंगे है. कुछ यूजर्स ने लोकेशन तक पूछ डाली कि यह वॉलमार्ट थे डलास के किस हिस्से में है.
क्यों ज्यादा महंगे हैं भारतीय प्रोडक्ट्स?
कई लोगों ने यह भी समझाया कि विदेश में भारतीय सामान महंगे मिलना आम बात है. उनकी बड़ी वजह है शिपिंग चार्ज, कस्टम ड्यूटी और वहां बसे भारतीय समुदाय की भारी डिमांड. इसी कारण अमेरिका जैसे देशों के सुपरमार्केट भारतीय प्रोडक्ट्स रखते हैं लेकिन ऊंची कीमतों के साथ.
ये भी पढ़ें: दुबई में सबसे महंगी बिकीं ये चीजें, एक तो इस भारतीय ने खरीदकर मचाया धमाल