सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लंदन का बताया जा रहा है जहां एक शख्स ने चोरी के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया. वीडियो के मुताबिक एक व्यक्ति बुर्खा पहनकर दुकान में दाखिल होता है. पहले तो कोई शक नहीं करता लेकिन जल्द ही लोगों की नजर उस पर जाती है. जब लोगों को शक गहराता है तो वे उस पर नजर रखने लगते हैं. कुछ ही देर बाद उसका भांडा फूट जाता है और वह चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया जाता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
बुर्खा पहन लंदन में चोरी करते पकड़ा गया शख्स
वीडियो में दिखाई देता है कि शख्स पूरी तरह बुर्खे में लिपटा हुआ है. देखने से कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि उसके अंदर महिला है या पुरुष. लेकिन जैसे ही चोरी की कोशिश होती है, पब्लिक उस पर टूट पड़ती है. लोगों ने तुरंत उसे रोक लिया और चोरी का सामान उसके पास से बरामद किया. लोगों ने जबरन उसका बुर्खा उतरवाया तो जो नजारा सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया. बुर्खे के अंदर कोई महिला नहीं बल्कि एक भारतीय शख्स छिपा बैठा था. उसका भेद खुलते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
Laxman Lal, an Indian man, was caught shoplifting in London while disguised in a Muslim woman’s outfit.😬 pic.twitter.com/bOD1R3SzgS
— Manish RJ (@mrjethwani_) August 22, 2025
पब्लिक ने घेरा फिर बुर्खा उतरवाया तो उड़े होश
सच सामने आने के बाद पब्लिक ने उस शख्स को घेर लिया. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लोगों ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि वीडियो में साफ तौर पर इतना ही दिखता है कि लोग उसे घेरकर पूछताछ कर रहे हैं और जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं.वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इंटरनेट के गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
भड़क उठे यूजर्स
वीडियो को @mrjethwani_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पता लगाओ कि भारत के किस राज्य का ये रहने वाला है. एक और यूजर ने लिखा…पकड़ कर इतना कूटो कि बुर्खा पहनना भूल जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कैसे कैसे लोग हैं, चोरी करने के लिए बुर्खा पहन लिया.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स