Dog Attacked Child: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. यह घटना एक सोसाइटी के पार्क की है, जहां बच्चे रोजाना की तरह खेल रहे थे. खेलकूद के इसी माहौल में अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको डरा दिया. यहां एक बच्चे पर दो कुत्तों ने हमला कर दिया.
गिरते ही बच्चा डरकर लगा चिल्लाने
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा झूले पर बैठा खेल रहा था. तभी अचानक दो कुत्ते वहां आ गए. इनमें से एक कुत्ता सीधे बच्चे पर झपट पड़ा और उसके पैर को पकड़ लिया. कुत्ते ने इतनी मजबूती से पकड़ बनाई कि बच्चा झूले से नीचे गिर पड़ा. गिरते ही बच्चा बुरी तरह डर गया और चीखने लगा.
अब तो बच्चों को पार्कों में भी भेजना ख़तरनाक हो गया है। pic.twitter.com/5xbvtlC0Z9
— Davinder Pal Singh 幸王 دیویندر سنگھ ਦਵਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰ (@dpsingh1313) August 24, 2025
बच्चे की चीख सुनकर पास में मौजूद अन्य बच्चे उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी डर के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और हाथ में डंडा लेकर कुत्तों को भगाने लगा. युवक ने काफी कोशिश की, लेकिन कुत्ता बच्चे को छोड़ने को तैयार नहीं था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हालांकि वीडियो कहां का है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. आखिरकार युवक ने जोर लगाकर कुत्ते को अलग किया और बच्चे को छुड़ाया. गनीमत रही कि बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि बच्चे को चोटें आईं और वह काफी सहम गया.
यह पूरी घटना सोसाइटी की एक बिल्डिंग में खड़े शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं.