सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक सुपर स्टोर का बताया जा रहा है जहां एक लुटेरा दुकान लूटने की नीयत से पहुंचा था. दुकान के काउंटर पर उस समय एक लड़की बैठी हुई थी. शुरू में लड़की ने उसे आम ग्राहक समझा, लेकिन जब वह काउंटर के करीब आया तो मामला ही बदल गया. लुटेरे ने जैसे ही जेब से बंदूक निकालने की कोशिश की, उसकी किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया और पूरे घटनाक्रम का अंत बिल्कुल अलग अंदाज में हुआ.
दुकान लूटने घुसा था लुटेरा
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक शख्स दुकान के भीतर दाखिल होता है. उसके हावभाव देखकर कोई यह नहीं समझ सकता कि उसके इरादे गलत हैं. काउंटर पर बैठी लड़की भी उसे सामान्य ग्राहक मानकर आराम से बैठी रहती है. लेकिन अगले ही पल लुटेरा अपने असली रंग में आने की कोशिश करता है. जैसे ही लुटेरा काउंटर के पास पहुंचता है, वह अपनी जेब में हाथ डालकर बंदूक निकालने लगता है. लेकिन किस्मत ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया. जेब से निकलते ही बंदूक उसके हाथ से छटक गई और फर्श पर गिर पड़ी. यह नजारा देखकर लड़की भी एक पल के लिए हक्की-बक्की रह गई.
Worst robbery Attempt of all time.pic.twitter.com/KQWAps1Nry
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) August 18, 2025
हाथ से छूटी बंदूक और पड़ गए लेने के देने
बंदूक हाथ से छूटते ही लुटेरे के होश उड़ जाते हैं. उसे समझ आ जाता है कि अब उसके पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. वह तुरंत उल्टे पांव मुड़ता है और तेजी से दुकान से बाहर निकल भागता है.यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखता है कि लूट की नीयत से आया शख्स आखिरकार बंदूक गिरते ही डर के मारे वहां से जान बचाकर भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @RandomTheGuy_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लड़की उसे बंदूक वापस देने की कोशिश क्यों कर रही थी? एक और यूजर ने लिखा..होमवर्क करने नहीं आने वालों के साथ ऐसा ही होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बंदूक संभल नहीं रही और चले हैं दुकान लूटने.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो