जिम बना अखाड़ा! बॉडीबिल्डर्स ने औजार को बनाया हथियार और खोल दी खोपड़ी, वीडियो वायरल

जिम बना अखाड़ा! बॉडीबिल्डर्स ने औजार को बनाया हथियार और खोल दी खोपड़ी, वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट के गलियारों में हलचल मचा दी है. दरअसल, वायरल वीडियो में जिम को अखाड़ा बनते हुए दिखाया गया है. मामला दिल्ली की एक जिम का बताया जा रहा है जहां किसी बात को लेकर लड़कों के दो ग्रुप में झगड़ा हो गया जिसके बाद ये लोग एक दूसरे पर जिम के औजार से ही हमला करने टूट पड़े. बताया जा रहा है कि कई लोगों को गंभीर चोट आई है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोहे की रोड से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है जो कि दिखने में काफी भयावह नजर आ रहा है.

जिम बन गई अखाड़ा, जमकर चले लात घूंसे और लट्ठ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जिम को अखाड़ा बनते दिखाया गया है. जिम में काफी लोग जमा हैं और किसी बात को लेकर बहस चल रही है. पहले तो मामला बहस तक ही रहता है लेकिन बहस बढ़ते बढ़ते हिंसा का रूप ले लेती है और वही होता है जिसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता था. अचानक लड़कों का एक ग्रुप दूसरे वालों पर हमला कर देता है और हाथापाई हो जाती है. इसके बाद दूसरे ग्रुप वाले लड़के जिम में रखे औजार से सामने वालों पर हमला कर देते हैं. थोड़ी देर में पूरी जिम अखाड़ा बन जाती है. लोहे की मोटी मोटी रोड़ उठाकर एक दूसरे पर हमला करते साफ देखा जा सकता है.

शख्स का फोड़ दिया सिर!

अपने साथी को पिटते देख सामने वाले ग्रुप का एक लड़का मोटा सा डंडा उठाकर हमला कर रहे शख्स के सिर पर दे मारता है जिसके बाद वो वहीं चित होकर गिर जाता है और फिर तो मानों जिम में युद्ध जैसे हालात हो जाते हैं. इंसान कुछ ही देर में कसाई बन जाते हैं और किसी की जान जाने की परवाह किए बगैर आंख बंद करके लट्ठ और लोहे की रोड़ से हमला करते हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..जिसके सिर पर मारा वो बेचारा तो चित हो गया. एक और यूजर ने लिखा…कैसे कैसे लोग हैं, सिर फोड़ दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों को सरहद पर भेजो, वहां इस तरह की लड़ाई का फायदा भी होगा भाई.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो