15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तो इस आजादी के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी, लेकिन इस आजादी आंदोलन का हीरो अगर किसी को माना जाता है तो भारत के लिए वो शख्स महात्मा गांधी हैं. ठीक इसी तरह पाकिस्तान को आजादी दिलाने का सीधा सीधा श्रेय दुनिया कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को देती है. लेकिन पाकिस्तान के लोग जिन्ना से ज्यादा तरजीह महात्मा गांधी को देते हैं और इसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जो इस दावे की गवाही चीख चीख कर दे रहा है.
महात्मा गांधी का फैन है ये पाकिस्तानी शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि पाकिस्तान के जाने माने मौलाना और सेलेब्रिटी स्पीकर इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा का है. वायरल वीडियो में मोहम्मद अली मिर्जा महात्मा गांधी की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं. वो वीडियो में साफ कह रहे हैं कि मैं जिन्ना से ज्यादा इज्जत महात्मा गांधी की करता हूं, जिन्ना तो मेरे लिए बाद में आते हैं. आगे मिर्जा ने कहा कि उस वक्त भी जब पाकिस्तान के सभी असासों पर कब्जा हो गया था तो महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल की थी. नाथूराम गोडसे जिसने उन्हें गोली मारी वो हिंदुत्व से प्रभावित था. मैं तो महात्मा गांधी को सैल्यूट करता हूं. हालांकि वीडियो में ये भी कहा गया कि पाकिस्तानी फंड को रिलीज करने के लिए महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल की, इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज कतई नहीं करता.
कौन है इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा
आपको बता दें कि इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा सोशल मीडिया पर एक फेमस चेहरा है और बड़ी तादाद में लोग उन्हें सुनते हैं. इस्लामिक लेक्चर के लिए उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है. अपने बयानों और हाजिर जवाबी के लिए मिर्जा अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. पाकिस्तान के छोटे से शहर झेलम के वो रहने वाले हैं और अक्सर हिंदुस्तान को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखते रहते हैं. बहरहाल उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को iam__muslim753 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…महात्मा गांधी पर हम सभी को गर्व है. एक और यूजर ने लिखा…सच के साथ हमेशा गांधी जी खड़े रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गांधी जी ने पाकिस्तान के फंड को रिलीज करने के लिए कोई प्रोटेस्ट नहीं किया.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स