सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के देखकर दो चीजें आप महसूस कर सकते हैं. या तो आपका सिर शर्म से झुक जाएगा या फिर आपकी आंखें गुस्से से लाल हो जाएंगी. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा और एनसीआर की लाइफ लाइन गुरुग्राम से सामने आया है, जहां बारिश की वजह से नालियां और ड्रैनेज सिस्टम जाम हो गया है और इसी वजह से सड़क और नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं. बस इसी को साफ करने के लिए अंग्रेज आगे आए और उन्होंने बगैर किसी झिझक के ना केवल शहर की नालियां साफ की बल्कि गुरुग्राम प्रशासन को आईना भी दिखाया.
गुरुग्राम की सड़कों और नालियों को साफ करते दिखे विदेशी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग गुरुग्राम की सड़कों और नालियों का साफ करते दिखाई दे रहे हैं. ये लोग किसी संस्था के बताए जा रहे हैं जो ऐसे ही शहरों से कचरा और ड्रैनेज साफ करती है ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. वीडियो में विदेशी लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो शौक से बगैर किसी हिचक के नालियों से कचरा साफ करते नजर आ रहे हैं. चेहरे पर मास्क लगाए ये लोग शहर की गंदगी और जमा पानी को ऐसे साफ कर रहे हैं जैसे यह उनका घर हो. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है और शहर के प्रशासन को यूजर्स ने निशाने पर ले लिया है.
#WATCH | Haryana | Foreign nationals living in Gurugram, along with locals, organised a cleanliness drive to clean the roads and drains in Gurugram. (24. 08) pic.twitter.com/3zKvRz7uIs
— ANI (@ANI) August 25, 2025
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
भड़क गए यूजर्स, प्रशासन को लिया आड़े हाथ
वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब लोग बोलेंगे कि अंग्रेजों से भी सफाई करवा दी सरकार ने. एक और यूजर ने लिखा…अमेरिका क्या कहता था आज हम कहते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…यहां के निकम्मे अधिकारी और प्रशासन से अच्छे तो ये विदेशी लोग हैं जो इसे अपना घर मानकर सफाई में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो