ये दुनिया अजीब लोगों और रंगों से भरी पड़ी है. अब सोशल मीडिया पर जो मामला वायरल है उसे जानने के बाद मुमकिन है कि आप अपना सिर पीट लें. जी हां, इन दिनों एक नेक्ड शिप की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से है जहां आपको एंट्री कपड़े पहनकर नहीं बल्कि कपड़े उतारकर मिलेगी. जी हां, इस क्रूज पर Gender Equality को इतनी जबरदस्त तरीके से तरजीह दी गई है कि आप भी हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं, यहां आपको अपने कपड़ों के साथ साथ मोटा किराया भी देना होगा.
कपड़े उतार कर ही मिलेगी एंट्री…चाहे मर्द हो या औरत
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को बगैर कपड़ों के पार्टी करना पसंद है वो इस क्रूज पर आकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.बेअर नेसेसिटीज नाम की एक पर्यटन कंपनी है जो बगैर कपड़ों के यात्रा करने और क्वालिटी टाइम बिताने की व्यवस्था लोगों के लिए करती है.आपको बता दें कि इस जहाज का नाम “द बिग न्यूड बोट” है. ये 968 फुट लंबा है जिस पर लोग पार्टी, लंच और डिनर तक कर सकते हैं. कपल को यहां खास तरजीह दी जाती है. सोशल मीडिया पर इस क्रूज की कई तस्वीरें वायरल हैं जिन पर लोग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यहां कुछ नियम कायदे भी होते हैं. गेमिंग और स्विमिंग के वक्त आप कपड़े पहन सकते हैं. इसके अलावा लंच और डिनर के वक्त आपको प्राइवेट पार्ट कवर करने होंगे.
43 लाख रुपये तक करने होंगे खर्च
अब बारी आती है इस क्रूज पर दिए जाने वाले किराए की. तो आपको बता दें कि इस क्रूज पर जाने के लिए आपको 13000 से 50000 डॉलर तक खर्च करने होंगे जो कि 13 लाख से 43 लाख तक भारतीय रुपयों में पड़ते हैं. इस बोट पर आपको कंपनी 11 दिनों के लिए कैरेबियन सागर की सैर कराएगी जहां आपको पूरे वक्त बगैर कपड़ों के ही रहना होगा. अब सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इस क्रूज की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसका समर्थन किया तो कई ने इसे गलत ठहराया. एक यूजर ने लिखा…अरे बाप रे पैसों के साथ साथ ये लोग तो इज्जत भी मांग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा…ये क्या फूहड़पन है. कोई सैर करने के लिए कपड़े क्यों उतरवाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाहरी लोगों के लिए अस तरह का रहन सहन आम है. किसी को अगर दिक्कत है तो ना जाए.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स