सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. यह वीडियो राजस्थान के पुष्कर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक विदेशी युवक सैर-सपाटे के दौरान गलियों में घूमता दिखाई देता है. तभी उसकी मुलाकात गांव के एक देसी लड़के से होती है. पहली नजर में साधारण लगने वाला यह लड़का जैसे ही विदेशी से बातचीत शुरू करता है, माहौल बदल जाता है. लड़के की भाषा बोलने की काबिलियत देखकर विदेशी युवक हैरान रह जाता है और यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाता है.
पुष्कर के देसी लड़के ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी
वीडियो की शुरुआत में विदेशी युवक उस देसी लड़के से बात करता है. लड़का आत्मविश्वास से अंग्रेजी में जवाब देता है. विदेशी युवक को यह सुनकर हैरानी होती है. लड़का कहता है कि उसने कभी स्कूल की पढ़ाई नहीं की है.लड़के की बात यहीं खत्म नहीं होती. वह बड़े आराम से बताता है कि स्कूल न जाने के बावजूद उसे अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच और स्पेनिश भी आती है. यह सुनकर विदेशी युवक की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. वह तुरंत लड़के से फ्रेंच और स्पेनिश में कुछ सवाल करता है.
फ्रेंच और स्पेनिश में बोलकर विदेशी के उड़ाए होश
जैसे ही विदेशी युवक फ्रेंच में कुछ कहता है, लड़का बड़ी आसानी से उसी भाषा में उसे जवाब दे देता है. इसके बाद जब विदेशी युवक स्पेनिश में उससे सवाल करता है तो वहां भी लड़का बिना रुके धाराप्रवाह बोलकर सबको चौंका देता है. गांव के इस लड़के ने यह साबित कर दिया कि हुनर के लिए किताबों और स्कूल की दीवारों की जरूरत नहीं होती. उसके आत्मविश्वास और भाषा पर पकड़ ने विदेशी युवक को इतना प्रभावित किया कि वह वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर लाखों लोगों तक पहुंच रहा है.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को jaystreazy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे मत कर लाला मत कर, नहीं मिलेंगे पैसे. एक और यूजर ने लिखा…अनुभव बेहतरीन शिक्षक होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..टैलेंट की कमी नहीं है भाई देश में.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो