SEBI ने IPO से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे जियो प्लेटफॉर्म्स और NSE जैसे दिग्गजों का IPO अब आसान हो जाएगा। जिन कंपनियों का पोस्ट-IPO मार्केट कैप ₹50,000 करोड़ से ज़्यादा होगा, उन्हें अब सिर्फ 8% इक्विटी ही रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व करनी होगी, पहले ये सीमा 10% थी। वहीं, जिन कंपनियों का मार्केट कैप ₹5 लाख करोड़ से ऊपर है, उनके लिए पब्लिक ऑफर की न्यूनतम सीमा अब 2.5% कर दी गई है, जो पहले 5% थी। इससे जियो को लगभग $6 बिलियन की जगह अब सिर्फ $3 बिलियन का IPO लाना होगा, जो भारतीय निवेशकों की क्षमता के अनुसार है। इससे न सिर्फ जियो बल्कि NSE जैसे बड़े IPOs को भी गति मिलेगी और मार्केट में संतुलन बना रहेगा।