महिला से छेड़खानी के बाद दिखा कैमरा तो गिड़गिड़ाने लगा GRP जवान, नाक रगड़ बोला माफ कर दो

महिला से छेड़खानी के बाद दिखा कैमरा तो गिड़गिड़ाने लगा GRP जवान, नाक रगड़ बोला माफ कर दो


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) का एक जवान ट्रेन के भीतर कुछ महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जवान लगातार महिलाओं से माफी मांग रहा है और कह रहा है कि “मेरी नौकरी चली जाएगी”. लेकिन महिलाओं का गुस्सा इतना ज्यादा है कि वह जवान की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. लेकिन इसके पीछे की असली वजह तो आपको आगे की खबर पढ़कर पता लगेगी जिससे आपके भी होश उड़ जाएंगे.

चलती ट्रेन में जीआरपी जवान ने महिला को छेड़ा

जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक चलती ट्रेन की है. ट्रेन की बोगी में उस समय अंधेरा था और यात्री नींद में थे. आरोप है कि जीआरपी जवान ने अंधेरे का फायदा उठाकर एक सोती हुई महिला यात्री को छू लिया. महिला को तुरंत शक हुआ और उसने आसपास मौजूद अन्य महिलाओं को बताया. तभी जवान रंगे हाथों पकड़ा गया.वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान घबराकर बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता है. वह कहता है, “मेरी नौकरी चली जाएगी, मुझे माफ कर दीजिए.” यहां तक कि वह महिलाओं के पैर पकड़कर भी दया की भीख मांगने लगता है. लेकिन महिलाओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं लेता.

फिर गिड़गिड़ाकर मांगने लगा माफी

वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं साफ-साफ कहती हैं “हम क्या करें अगर तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तो? तुम्हें ये वर्दी इसलिए दी गई है कि तुम सोती महिलाओं को छुओ? तुम सुरक्षा देने आए हो या डराने?” महिलाओं के ये तीखे सवाल पूरे वीडियो में सुने जा सकते हैं. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री भी इस घटना को देखकर हैरान रह जाते हैं. कई लोग मोबाइल से पूरा वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब तक लाखों लोग यह वीडियो देख चुके हैं और जीआरपी जवान की हरकत पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

भड़क गए यूजर्स, बोले नियम केवल आम लोगों के लिए

वीडियो को @goel2705 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कानून केवल आम लोगों के लिए ही है. एक और यूजर ने लिखा…ये रक्षक नहीं भक्षक है इसे सबक सिखाना जरूरी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सरकार को चाहिए की तुरंत इसकी नौकरी छीन ली जाए और फिर कभी बहाल ना किया जाए.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो