सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल राम भजनों की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं. स्वराज कॉन्क्लेव से जुड़ा यह वीडियो न केवल लोगों को आकर्षित कर रहा है बल्कि यह भी साबित कर रहा है कि भक्ति, संगीत और संस्कृति की ताकत हर किसी को अपने रंग में रंगने का सामर्थ्य रखती है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी कुर्सी की पेटी खोल नाचने लगेंगे.
प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार ने राम भजनों पर लगाए ठुमके
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो हाल ही में आयोजित स्वराज कॉन्क्लेव का है. इस कार्यक्रम के दौरान संजीव सान्याल की मुलाकात एक ऐसे ग्रुप से हुई जो राम भजनों को बेहद ऊर्जावान अंदाज में गाकर और नृत्य कर प्रस्तुत कर रहा था. संगीत और ताल की गूंज ने वहां मौजूद हर शख्स को बांध लिया. इसी दौरान माहौल से प्रभावित होकर संजीव सान्याल खुद को रोक नहीं पाए और वहीं पर भक्तिमय धुनों पर जमकर थिरकने लगे.
Imagine being the guy who helps the PM run the economy, cosplays as a 10th-century shipbuilder, rewrites history textbooks… and then break dances on Ram bhajans.
Yeah, that’s @sanjeevsanyal 🙇🏻 pic.twitter.com/RAQBdvioT4
— Prateek (@poignantPrateek) August 22, 2025
आपको बता दें कि संजीव सान्याल देश के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद में प्रमुख सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं. विश्व के कई बैंकों से लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों तक में अपनी सेवाएं देने वाले सान्याल न सिर्फ अर्थशास्त्र में गहरी समझ रखते हैं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और भारतीय परंपराओं पर भी उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है.
Amused that the short video clip of me dancing at the Swarajya Conclave has gone viral. I was walking down to the ante-room for a cup of tea when I met the group dancing in the aisle. I joined them for perhaps 30 seconds but had no idea it would prove this popular!!! 😆
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) August 23, 2025
खुद संजीव सान्याल ने भी दी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने पर खुद संजीव सान्याल ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा…”मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि स्वराज्य कॉन्क्लेव में मेरे नाचने का एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो गया. मैं चाय पीने के लिए एंटे-रूम की तरफ जा रहा था, तभी मेरी नजर गलियारे में नाच रहे एक समूह पर पड़ी. मैं लगभग 30 सेकंड के लिए उनके साथ शामिल हुआ, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे तो कुछ ने की तारीफ
वीडियो को @poignantPrateek नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या बात है, शानदार डांस. एक और यूजर ने लिखा…किसी अधिकारी को इस तरह से नाचते हुए पहली बार देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हमें तो पहले ही पता था कि अधिकारी नाचते हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स