सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सिटी बस के ड्राइवर ने ऐसा शरारती मजाक किया कि हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. खास बात यह है कि इस मजाक से एक अनजान लड़के का दिन सचमुच बन गया. वीडियो देखने के बाद एक ओर तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी तो वहीं आपको बेचारे के लिए अफसोस भी होगा कि ख्याली पुलाव बेचारे को झूठी मुस्कान दे गया जिसका उसे पता भी नहीं है.
बस ड्राइवर ने लड़के के लिए मजे
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बस के आगे वाले हिस्से, यानी ड्राइवर केबिन के पास खड़ा है. लड़के को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि कुछ ही सेकंड बाद उसके साथ ऐसा मजेदार खेल होगा, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर होने लगेगी. अचानक बस ड्राइवर, जो बिल्कुल उसके साइड में बैठा था, धीरे से हाथ बढ़ाकर लड़के की पीठ पर हल्की सी थपकी मार देता है.
अब लड़के को लगा कि पीछे खड़ी लड़की ने उसे छुआ है. उसने तुरंत पीछे पलटकर देखा और लड़की की तरफ मुस्कुराया. लड़के के चेहरे पर जो मासूम और खुशहाल मुस्कान आई, उसने सबका दिल जीत लिया. मानो उस एक थपकी में उसके दिन की सारी टेंशन उड़ गई हो और जिंदगी का सबसे प्यारा सरप्राइज मिल गया हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स भी लेने लगे भाई के मजे
वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ड्राइवर भी रंगीन था, भाई के जज्बातों से खेल गया. एक और यूजर ने लिखा…आय हाय इतनी खुशी इतना सुकून. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई आज घर जाकर पार्टी करेगा और पूरे दोस्तों को बताएगा.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स