सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि इसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए. इसमें एक शख्स गली के भीतर अपने घर के बाहर आराम से बड़ा सा कवर सिलने का काम कर रहा था. देखने पर वह एक मिस्त्री मालूम हो रहा है. तभी अचानक गली में एक टैक्सी दाखिल होती है और पलक झपकते ही हालात ऐसे बदलते हैं कि वहां मौजूद हर किसी की सांसें थम जाती हैं. पूरा घटनाक्रम गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब यही फुटेज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
गली में बैठे शख्स को कार सवार ने कुचला
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक आदमी अपने औजारों के साथ गली में घर के बाहर बैठा कवर की सिलाई कर रहा है. उसकी नजरें पूरी तरह अपने काम पर टिकी हैं. इसी दौरान एक सफेद टैक्सी गली में घुसती है. गली तंग है और कोने से आते वक्त टैक्सी ड्राइवर को सामने बैठा व्यक्ति बिल्कुल दिखाई नहीं देता जैसा कि दावा किया जा रहा है,कुछ ही सेकंड में हालात ऐसे बनते हैं कि टैक्सी सीधे शख्स के ऊपर चढ़ जाती है. कार का अगला हिस्सा और दोनों फ्रंट टायर पूरे शरीर को रौंदते हुए निकल जाते हैं. देखने में यह बिल्कुल ब्लाइंड स्पॉट जैसा नजर आता है क्योंकि ड्राइवर को अंदाजा ही नहीं होता कि उसके सामने कोई बैठा है.
या तो ये ब्लाइंड स्पॉट है या फिर ड्राइवर आशिकी में बिजी था pic.twitter.com/ERQw1cc8ov
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) August 24, 2025
कार के आगे के पहिए शख्स पर चढ़े और फिर…
जैसे ही टैक्सी थोड़ी आगे बढ़ती है, ड्राइवर को अचानक अहसास होता है कि कुछ गड़बड़ हो गई है. वह तुरंत ब्रेक मार देता है. इस बीच गली में खड़े लोग भी चीख-पुकार करने लगते हैं. पूरा नजारा इतना खतरनाक है कि किसी की भी रूह कांप जाए.पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. फुटेज में साफ नजर आता है कि शख्स अपने काम में पूरी तरह व्यस्त था और कार के आने का उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. दूसरी ओर ड्राइवर को भी गली के मोड़ पर बैठा आदमी नजर नहीं आता और यही चूक एक बड़े हादसे में बदल जाती है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जो कार चलाते हैं वो जानते हैं कि ऐसे हादसे क्यों होते हैं. एक और यूजर ने लिखा..कार ड्राइवर जरूर कॉल पर व्यस्त होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस कार वाले की आंखें फूट गई है लगता है. इतना बड़ा आदमी इसे दिखाई नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स