गुफा के अंदर बसी किताबों की दुनिया, चीन की ये लाइब्रेरी देखकर दंग रह जाएंगे आप

गुफा के अंदर बसी किताबों की दुनिया, चीन की ये लाइब्रेरी देखकर दंग रह जाएंगे आप


चीन के गुआंशी प्रांत में मियांहुआ गांव के पास एक ऐसी लाइब्रेरी बनी है जो पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. इस लाइब्रेरी का नाम है मियांहुआ लाइब्रेरी और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक बड़ी गुफा के अंदर बनाई गई है. यह मई महीने में खुली थी और तभी से चीनी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. आप भी इसकी तस्वीर और खासियत जानकर चौंक जाएंगे.

पहाड़ों के बीच गुफा में बनी है ये लाइब्रेरी

आमतौर पर लाइब्रेरी यानी पुस्तकालय ऑनलाइन चर्चा का विषय कम ही बनते हैं. लेकिन यह कोई आम लाइब्रेरी नहीं है. यह किताबों के शौकीनों के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी बेहद खास है जो प्रकृति के बीच कुछ अनोखा देखना चाहते हैं. यह लाइब्रेरी एक ऊंची चट्टान के किनारे बनी है और चारों तरफ हरी-भरी हरियाली से घिरी है. दूर से देखने पर यह किसी फिल्म या कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बनी जगह जैसी लगती है. लेकिन असल में यह बिल्कुल असली है और यहां कोई भी जा सकता है. बस शर्त यह है कि आपको वहां तक पैदल यात्रा करनी होगी.

गुफा के अंदर बसी किताबों की दुनिया, चीन की ये लाइब्रेरी देखकर दंग रह जाएंगे आप

हवा में लटकी हैं बालकनी

मियांहुआ लाइब्रेरी का बाहरी हिस्सा ही लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. पत्थरों पर लकड़ी के रास्ते और लटकती हुई बालकनियां पहली नजर में ही दिल जीत लेती हैं. लेकिन जब कोई अंदर प्रवेश करता है तो नजारा और भी शानदार हो जाता है. यह लाइब्रेरी एक विशाल गुफा के अंदर बनी है जिसकी दीवारें प्राकृतिक हैं और पूरी तरह से अनियमित आकार की हैं. इन्हीं दीवारों पर हजारों किताबें सजी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

स्वर्ग जैसी लाइब्रेरी के यूजर्स भी हुए मुरीद

गांव के बीचोंबीच होने के बावजूद यह लाइब्रेरी सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं बनी है. यह अब एक बड़ा पर्यटक आकर्षण बन चुकी है. देशभर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. यहां आकर लोग किताबें पढ़ते भी हैं और साथ ही प्राकृतिक नज़ारों का आनंद भी उठाते हैं. एक तरह से यह जगह किताब प्रेमियों और यात्रियों दोनों के लिए स्वर्ग जैसी है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…शिक्षा और मौत एक साथ मिल जाएगी क्या? एक और यूजर ने लिखा…इस लाइब्रेरी में पढ़ने कि दिल से इच्छा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पढ़ाई की लगन हो तो कहीं भी ठिकाना बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो