क्या लुटेरा बनेगा रे तू? मोबाइल छिनने के चक्कर में स्नैचर का हो गया पोपट- फिर पब्लिक ने जमकर..

क्या लुटेरा बनेगा रे तू? मोबाइल छिनने के चक्कर में स्नैचर का हो गया पोपट- फिर पब्लिक ने जमकर..


सोशल मीडिया पर इस वक्त पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना फिल्मी अंदाज का है कि किसी को भी हैरानी होगी कि आखिर सड़क पर यह सब सच में कैसे हो गया. वीडियो में एक शख्स सड़क पर आराम से फोन पर बात करते हुए चलता दिख रहा है. तभी अचानक पीछे से एक बाइक सवार लुटेरा आता है और उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करता है.

लेकिन जैसे ही वो मोबाइल झपटता है, हालात पलट जाते हैं. फोन छिनते ही बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ता है. बस यहीं से कहानी पूरी तरह बदल जाती है और जो नजारा सामने आता है, उसने वीडियो देखने वालों को दंग कर दिया है.

लुटेरे को फोन लूटना पड़ा भारी

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि लुटेरा बड़ी चालाकी से पीछे से आता है. वह पीड़ित शख्स के हाथ से फोन झपट लेता है. लेकिन फोन हाथ लगते ही उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाती है. खुद लुटेरा भी बाइक समेत सड़क पर गिर जाता है. इस नजारे को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. बाइक सवार को गिरा देख पीड़ित शख्स पलभर में भड़क उठता है. सबसे पहले वह लुटेरे से अपना फोन छीन लेता है और फिर गुस्से में उस पर टूट पड़ता है. वीडियो में दिखता है कि शख्स बार-बार उसके चेहरे पर मुक्के बरसा रहा है. लुटेरा पूरी तरह से असहाय हो जाता है और खुद को बचाने की कोशिश करता है.

खंजर दिखाकर छुड़ाई जान

घूंसे खाने से जब लुटेरे का सब्र टूट जाता है तो वह अपनी पैंट से अचानक एक धारदार खंजर निकाल लेता है. इस नजारे को देखकर माहौल पूरी तरह बदल जाता है. गली-नुक्कड़ से लोग वहां जमा होने लगते हैं और चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है. जैसे ही लुटेरा खंजर निकालता है, पीड़ित शख्स तुरंत समझदारी दिखाता है. वह अपना फोन उठाता है और वहां से निकल जाता है. भीड़ भी लुटेरे के चारों ओर जमा होती है लेकिन वीडियो अचानक यहीं पर खत्म हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को Qazi Asad Ali नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इससे हमें ये सबक मिलता है कि बाइक की सर्विस हमेशा वक्त पर कराएं. एक और यूजर ने लिखा..इन लोगों ने लुटेरे को जाने क्यों दिया? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या लुटेरा बनेगा रे तू…पड़ गई ना ठंडक

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स