कैसे धर्राटे काट रही है ओफ्फो! तेज रफ्तार बाइक लिए दादी ने मचाया गदर, वीडियो देख यूजर्स हैरान

कैसे धर्राटे काट रही है ओफ्फो! तेज रफ्तार बाइक लिए दादी ने मचाया गदर, वीडियो देख यूजर्स हैरान


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब 70 साल की एक बुजुर्ग दादी बाइक पर बैठकर ऐसी रफ्तार भरती हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. गांव की कच्ची सड़क हो या पक्की. दादी का स्वैग हर किसी का ध्यान खींच लेता है. दादी ने देसी स्वैग से पूरे गांव वालों को हिलाकर रख दिया है. इतना ही नहीं दादी के इस अंदाज के चर्चे अब इंटरनेट के गलियारों में भी हो रहे हैं जिन्हें जानकर आपकी हंसी निकल जाएगी.

सड़क पर बाइक भगाकर दादी ने मचाया गदर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दादी बिल्कुल स्टाइल में बाइक स्टार्ट करती हैं और फिर जोरदार एक्सीलेरेटर मारते हुए सड़क पर दौड़ पड़ती हैं. आसपास खड़े लोग और गुजरते राहगीर यह नजारा देखकर दंग रह जाते हैं. कोई मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगता है तो कोई ताली बजाकर दादी का हौसला बढ़ाता है. दादी का आत्मविश्वास इतना कमाल का है कि 20–25 साल के जवान लड़के भी उनकी इस कला को देखकर शरमा जाएं.

दादी ने सिर्फ बाइक चलाई ही नहीं बल्कि स्टाइल में हैंडल घुमाकर यो यो वाली पोज भी दी. वीडियो में दिख रहा है कि सामने से आते लौंडों की तरफ देखकर दादी एक हाथ से बाइक चलाते हुए इशारा करती हैं और मुस्कुराती हैं. यही अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

यूजर्स बोले, देखिए धर्राटे काट रही है ओम्फो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही बवाल मच गया. इंस्टाग्राम. फेसबुक और ट्विटर पर दादी को लेकर हजारों मीम्स और कैप्शन बन चुके हैं. किसी ने लिखा. “यो यो दादी सिंह” तो किसी ने कहा. “गांव की रफ्तार क्वीन”. वहीं कई लोग मजाक में कह रहे हैं कि दादी की एंट्री से अब गांव के लौंडों की बाइकिंग क्लास बंद हो जाएगी. वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कुछ यूजर्स ने दादी को लेकर कहा…देखिए धर्राटे काट रही है ओम्फो.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स