अब ट्रैक्टर वालों का धंधा भी खतरे में! टिर्री को जुगाड़ लगा बनाया मिनी ट्रैक्टर- वीडियो वायरल

अब ट्रैक्टर वालों का धंधा भी खतरे में! टिर्री को जुगाड़ लगा बनाया मिनी ट्रैक्टर- वीडियो वायरल


गांव की मिट्टी से एक नया “जुगाड़ू आविष्कार” सामने आया है. इस बार किसी वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि एक आम ई-रिक्शा वाले ने कमाल कर दिया. जी हां, ई-रिक्शा को इस तरह से बदल दिया गया है कि अब वह ट्रैक्टर की तरह खेत जोतने और सामान ढोने के काम में भी इस्तेमाल हो सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साधारण सा दिखने वाला ई-रिक्शा अब “मिनी ट्रैक्टर” बन चुका है. इसके पीछे बड़े-बड़े टायर लगाए गए हैं और ऊपर लोहे का ढांचा डालकर छत भी बना दी गई है. गाड़ी के किनारे पर “Mini Metro” का नाम भी लिखा गया है, जिससे यह देसी जुगाड़ और भी मजेदार हो गया है.

ई-रिक्शा को बना दिया ट्रैक्टर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ई रिक्शा को मिनी ट्रैक्टर बना दिया गया है जहां ई-रिक्शा के पीछे के पहिए निकालकर उसमें ट्रैक्टर के पहिए लगा दिए गए हैं.जहां असली ट्रैक्टर खरीदने में लाखों रुपये लग जाते हैं, वहीं इस ई-रिक्शा ट्रैक्टर को बनवाने में कुछ ही हजार खर्च आए. न पेट्रोल-डीजल की चिंता और न ही महंगे सर्विसिंग का झंझट. बैटरी चार्ज करो और निकल पड़ो खेत की ओर.


लेकिन इस नए जुगाड़ ने असली ट्रैक्टर वालों की चिंता बढ़ा दी है. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि अगर किसान ऐसे सस्ते जुगाड़ू ट्रैक्टर की तरफ भागे तो उनका धंधा ठप हो जाएगा. पहले ही खेती में मुनाफा कम है, ऊपर से अब ई-रिक्शा वाले उनका काम छीनने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स लेने लगे टिर्री के मजे

वीडियो को Mazak k mood mai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये टिर्री अब ट्रैक्टर वालों का धंधा भी खा जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…सरकार को इन लोगों पर बैन लगा देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों ने सड़क से लेकर पटरी तक हर जगह कब्जा जमा लिया है अब बस इनका उड़ना बाकी है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो