Video: पापा की परी नहीं, ‘पापा की अम्मा’… जब बाइक लेकर निकलीं दादी, देखती रह गई दुनिया

Video: पापा की परी नहीं, ‘पापा की अम्मा’… जब बाइक लेकर निकलीं दादी, देखती रह गई दुनिया


Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादीजी बाइक राइडिंग का ऐसा स्टाइल दिखा रही हैं कि लोग उन्हें “पापा की परी ” नहीं, बल्कि “पापा की अम्मा” कहने लगे हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इस वायरल वीडियो में दादी न सिर्फ बाइक चला रही हैं, बल्कि ऐसा करते हुए वे इतनी मस्ती कर रही हैं कि आस-पास देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही है.

देखिए मजेदार वायरल वीडियो

हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और दादीजी की बाइक सबसे आगे है. वे गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं, लेकिन असली मज़ा तो तब शुरू होता है, जब वे बाइक चलाते हुए एक हाथ उठाकर हाय करती हैं. उनके साइड में तीन युवक बाइक पर सवार हैं और दादी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्ट कर रहें हैं. कई यूजर्स ने दादी की तारीफ की और कहा कि वे इतने उम्र में भी इतनी एनर्जी और मस्ती के साथ बाइक चला रही हैं

लोगों को दादी को ये जोश बहुत पसंद आया

कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि दादी आपने तो हमें बाइक चलाना सिखा दिया, लेकिन हेलमेट तो पहन लीजिए. लोगों को दादी को ये जोश बहुत पसंद आया है. यह वीडियो न सिर्फ हंसी दिलाता ह, बल्कि यह भी दिखाता है कि उम्र महज एक संख्या है. दादी ने बाइक राइडिंग का ऐसा स्टाइल दिखाया है कि लोग उन्हें गैंगस्टर ग्रैनी कहने लगे हैं. दादी का आत्मविश्वास और मस्ती भरा अंदाज लोगों को इतना भा गया है कि वे इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं और साथ ही साथ दादी के उत्सह और जोश की जमकर तारीफ कर रहे हैं.