Video: आज तो बचना मुश्किल है भई! बिल्ली और सांप के बीच कालेश का वीडियो वायरल, आप भी देखें

Video: आज तो बचना मुश्किल है भई! बिल्ली और सांप के बीच कालेश का वीडियो वायरल, आप भी देखें


Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और सांप के बीच ऐसा कालेश चल रहा है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में बिल्ली सांप को इधर- उधर भगाती हुई नजर आ रही है और सांप हर बार अपनी जान बचाने की कोशिश करता है. वीडियो के शेयर होने के बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इसे मजेदार बता रहे हैं.

देखिए मजेदार वायरल वीडियो

वीडियो की शुरूआत में देखा गया कि एक सड़क पर एक बिल्ली और सांप दिखाई देते हैं. बिल्ली, जो एक साधारण घरेलू बिल्ली लगती है. वो सांप को घूरती है पहले, मानो कह रही हो, “तू यहां क्या कर रहा है? सांप , जो एक छोटा-सा गैर ज़हरीला सांप लग रहा है. वो अपनी जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन बिल्ली उसे हर बार रोक देती है और सांप को ऐसा लगता है कि आज तो उसका बचाना नामुमकिन है. वीडियो में बिल्ली सांप को एक जगह से दूसरी जगह भगाती हुई नजर आती है. कभी सांप सड़क पर भागता है तो कभी बिल्ली उसे पकड़ने की कोशिश करती है.

लोगों को वीडियो काफी पसंद आया

वीडियो में यह भी देखा गया है कि सांप एक पेड़ के नीचे छिपने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली उसे वहां से भी निकाल देती है. फिर सांप भी बिल्ली को डराने की कोशिश करता है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि सांप को लग रहा होगा कि यह बिल्ली तो मुझे जीने नहीं देगी, जबकि दूसरे ने लिखा कि बिल्ली ने तो सांप को ऐसा घुमाया कि उसे खुद नहीं पता, वह कहां है. वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है और साथ ही साथ शेयर भी कर रहे हैं.