मुस्लिम शख्स ने की प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश! यूजर्स बोले, दिल जीत लिया

मुस्लिम शख्स ने की प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश! यूजर्स बोले, दिल जीत लिया


देश में जहां आए दिन धर्म और मजहब के नाम पर तनाव की खबरें आती रहती हैं, वहीं मध्य प्रदेश का एक 26 वर्षीय मुस्लिम युवक इंसानियत और भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश कर रहा है. इटारसी के रहने वाले आरिफ खान चिश्ती, जो पेशे से ऑनलाइन सलाहकार और कानूनी दस्तावेज तैयार करने का काम करते हैं, ने हिंदू संत प्रेमनंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की है.सोशल मीडिया पर ये मामला अब काफी ज्यादा वायरल है और लोग आरिफ की खूब तारीफें कर रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश

आरिफ खान ने हाल ही में जिला कलेक्टर और स्वयं संत प्रेमनंद महाराज को पत्र लिखकर यह पेशकश की. उनका कहना है कि यह कदम उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है.वृंदावन स्थित राधा वल्लभ संप्रदाय के प्रसिद्ध संत प्रेमनंद महाराज पिछले करीब दो दशकों से पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (Polycystic Kidney Disease) से जूझ रहे हैं. बताया जाता है कि उनके दोनों गुर्दे लगभग 18-19 साल पहले धीरे-धीरे काम करना बंद करने लगे थे और तब से वे नियमित रूप से डायलिसिस पर निर्भर हैं.


मुस्लिम शख्स आया आगे

हालांकि, इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद 56 वर्षीय प्रेमनंद महाराज ने कभी अपनी आध्यात्मिक दिनचर्या को नहीं छोड़ा और निरंतर भक्ति एवं प्रवचन के माध्यम से समाज को प्रेरित करते रहे.किडनी दान की पेशकश करने वाले आरिफ खान चिश्ती का कहना है  “मैं यह कदम मानवता और आपसी भाईचारे के नाम पर उठा रहा हूं. धर्म हमें जोड़ता है, बांटता नहीं. अगर मेरी एक किडनी किसी संत की जिंदगी बचाने में काम आती है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.”

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं

अब सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा…यही तो मेरे देश की खूबसूरती है, कितना ही लड़ लें झगड़ लें लेकिन एक दूसरे के काम आते ही हैं. एक और यूजर ने लिखा…प्रेमानंद महाराज से कोई नफरत क्यों ही करेगा. तो वहीं एक औऱ यूजर ने लिखा…प्रेमानंद महाराज का सर्वधर्म सम्मान करता है. दिल जीत लिया भाई ने तो.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स