बेटे का पासपोर्ट था एक्सपायर! टर्मिनल पर मासूम को छोड़ हनीमून मनाने चला गया कपल- भड़क गए यूजर्स

बेटे का पासपोर्ट था एक्सपायर! टर्मिनल पर मासूम को छोड़ हनीमून मनाने चला गया कपल- भड़क गए यूजर्स


बच्चे और औलाद की फिक्र अगर सबसे ज्यादा किसी को होती है तो वो हैं मां बाप. अगर एक पल के लिए बच्चा अपनी मां की आंखों से ओझल हो जाए तो उसकी जान निकल जाती है. खासकर सफर में मां बाप अपने बच्चों को लेकर ज्यादा पजेसिव होते हैं, लेकिन बर्सिलोना के एक हवाई अड्डे पर जो हुआ वो एक दम अलग था और चौंका देने वाला था. जहां एक कपल ने अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर सिर्फ इसलिए अकेला छोड़ दिया क्योंकि आगे जाने के लिए उसका पासपोर्ट वैध नहीं था. सोशल मीडिया पर अब ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है.

पालपोर्ट एक्सपायर होने पर एयरपोर्ट पर बच्चे को अकेला छोड़ गया कपल

स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक दंपति ने अपने 10 साल के बेटे को एयरपोर्ट टर्मिनल पर अकेला छोड़ दिया क्योंकि उसके पासपोर्ट की वैधता खत्म हो चुकी थी, जबकि वे अपने छोटे बेटे के साथ छुट्टियां मनाने मोरक्को के कैसाब्लांका रवाना हो गए. यह घटना तब सामने आई जब एयरपोर्ट पर एक छोटा बच्चा अकेला भटकता मिला और उसने बताया कि उसके माता-पिता उसे छोड़कर उड़ान में चले गए हैं. जांच करने पर पता चला कि माता-पिता ने जानबूझकर बच्चे को वहीं छोड़ दिया था क्योंकि उसके पास नया पासपोर्ट या वीजा नहीं था और उन्होंने एक रिश्तेदार को बुलाया था कि वो बाद में आकर बच्चे को ले जाए.

पुलिस ने रुकवाई फ्लाइट

पुलिस ने फ्लाइट को तुरंत रोकने के निर्देश दिए और माता-पिता से पूछताछ की, जिन्होंने इसे एक सामान्य बात बताया लेकिन अब उन पर बच्चे को अकेला छोड़ने और फ्लाइट में देरी करने का आरोप लगा है. यह मामला अब सोशल सर्विस और स्पेनिश सिविल गार्ड के पास है, जो जांच के बाद यह तय करेंगे कि माता-पिता पर क्या कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर मामला वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ने निकाली भड़ास, सुना दी खरी खोटी

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ इसे लाखों बार पढ़ा गया और कई लोगों ने इसे लेकर अपने विचार भी रखे. एक यूजर ने लिखा…इस तरह के मां बाप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…ये इस बच्चे के मां बाप हो ही नहीं सकते. हनीमून पर जाने के लिए बच्चे को एयरपोर्ट पर अकेला छोड़ दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये मां बाप नहीं बल्कि मां बाप के रूप में हैवान हैं जिन्हे अपने बच्चे से ज्यादा हनीमून मनाने की पड़ी है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो