दोस्त को काला कलुआ और कालू बोलने पर जाना होगी जेल! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने उड़ाए

दोस्त को काला कलुआ और कालू बोलने पर जाना होगी जेल! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने उड़ाए


सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सा वीडियो कब धमाल मचा दे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट शिवकुमार यादव नजर आ रहे हैं, जो बड़े साफ शब्दों में कह रहे हैं कि “अब अगर आप किसी को काला, कलुटा या कलुआ कहेंगे, तो सीधे जेल जाना पड़ सकता है और ऊपर से भारी-भरकम आर्थिक दंड भी भुगतना होगा.” इस बयान के साथ ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.

किसी को काला कहने पर हो सकती है सजा!

लोग हैरान हैं कि क्या सच में किसी को उसके रंग को लेकर चिढ़ाने या गाली देने पर इतनी बड़ी सजा हो सकती है? वीडियो में वकील साफ बताते हैं कि “यह सब भारत के नए दंड संहिता यानी बीएनएस (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 292 के तहत संभव है”. इस नए कानून ने कई पुराने प्रावधानों की जगह ले ली है और रंग, जाति, नस्ल या पहचान को लेकर की गई किसी भी तरह की टिप्पणी अब अपराध की श्रेणी में मानी जा सकती है. वीडियो देखने के बाद वो लोग जरूर सावधान हो गए हैं जो अपने काले दोस्तों को मजाक में कलुआ या कलुटा कहकर पुकारते हैं.

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता एबीपी लाइव

हालांकि वीडियो में किए गए दावों की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं कर रहा है. खबर केवल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी को केवल काला या कलुआ कह देने से कोई विषिश्ट धारा का प्रावधआन नहीं है. हां मानहानि या सार्वजनिक अपमान के तहत बीएनएस की धारा 153ए के तहत कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @Zaffar_Nama नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वकील साहब आपका ज्ञान अधूरा है. एक और यूजर ने लिखा…वकील साहब आपकी बात सच नहीं है आप होमवर्क करके आइए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे तो उम्रकैद होनी चाहिए, मैं तो दोस्त को हमेशा ही काला कहकर पुकारता हूं.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो