Deer waiting for Traffic: सोशल मीडिया पर जापान के नारा शहर का एक दिलचस्प और प्यारा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण सड़क पार करने के लिए बेहद शालीनता से ट्रैफिक का इंतजार करता है. जैसे ही गाड़ियां रुकती हैं, हिरण धीरे-धीरे सड़क पार करता है. यह नजारा देखने वाले हर किसी को हैरान कर देता है.
हिरणों के लिए मशहूर है नारा शहर
जापान का नारा शहर वैसे भी हिरणों के लिए मशहूर है. यहां सैकड़ों की संख्या में हिरण खुलेआम सड़कों और पार्कों में घूमते नजर आते हैं. नारा पार्क विशेष रूप से अपनी फ्रेंडली डियर यानी मैत्रीपूर्ण हिरणों की वजह से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां के लोग और पर्यटक इन हिरणों को बिस्कुट जैसी खास चीजें खिलाते हैं.
वायरल वीडियो में खास बात यह है कि हिरण बिल्कुल इंसानों की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करता दिख रहा है. उसने न तो जल्दबाजी दिखाई और न ही भाग-दौड़ की, बल्कि धैर्यपूर्वक इंतजार किया. सड़क पर मौजूद लोग भी इस नजारे को देखकर मुस्कुराते दिखे और कईयों ने अपने मोबाइल कैमरे से यह कैद किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार और प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा – “ये हिरण कई इंसानों से ज्यादा समझदार है.” तो किसी ने कहा – “काश हर जगह लोग ट्रैफिक का इतना ध्यान रखें.”
यह घटना न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि यह संदेश भी देती है कि अगर इंसान धैर्य और अनुशासन से रहें, तो सड़कें और ज़िंदगी दोनों सुरक्षित हो सकती हैं. नारा के हिरणों की यह आदत वहां के लोगों और संस्कृति की झलक भी पेश करती है, जहां इंसान और जानवर एक-दूसरे के साथ तालमेल से रहते हैं.