भूकंप के जोरदार झटकों से कांप उठा समंदर, सुनामी का भी मंडरा रहा खतरा, जानें ताजा अपडेट


अमेरिका में कई जगहों पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (22 अगस्त) को ड्रेक पैसेज के इलाके में 7.5 की तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा था, लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सुनामी का खतरा टल गया है. दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच ड्रेक पैसेज में भूकंप की वजह से भयंकर हलचल मच गई. 

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप चिली और अर्जेंटीना के तटों से छह मील की गहराई पर आया. चिली सरकार ने अंटार्कटिका में अपने कुछ ठिकानों पर संभावित सुनामी लहरों की चेतावनी दी थी. हालांकि अब सुनामी का खतरा नहीं है. अगर ड्रेक पैसेज की बात करें तो यह भी भूकंप से प्रभावित रहा. ड्रेक पैसेज एक गहरा और चौड़ा समुद्री रास्ता है, जो कि दक्षिण-पश्चिमी अटलांटिक महासागार और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत महासागर को जोड़ता है.

अमेरिका में इस महीने कई बार आ चुका है भूकंप

अमेरिका में इसी महीने की एक तारीख को भूकंप आया था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक 1 अगस्त को फर्नडेल, कैलिफोर्निया में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं इसके बाद 10 अगस्त को हॉबर्ट बे, अलास्का में 5.4 की तीव्रता का भूकंप आया. 12 अगस्त को व्हाइट्स सिटी, न्यू मैक्सिको में 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिका में भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा भी बना रहता है.

भारत के जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप

भारत में भी कई बार भूकंप आ चुका है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में गुरुवार (21 अगस्त) को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में था. उन्होंने बताया कि भूकंप दोपहर 1.41 बजे पांच किलोमीटर की गहराई में आया. देश इससे पहले कई बार भूकंप की वजह से तबाही मच चुकी है.