खेल मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट या किसी भी अन्य खेल में होने वाले मुकाबलों को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. मंत्रालय ने साफ कहा है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या इवेंट में हिस्सा नहीं लेगा. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में अगर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आते हैं तो उस पर कोई रोक नहीं होगी. खेल मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त को जारी बयान में कहा गया कि भारत किसी भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और ना ही पाकिस्तान की टीम को भारत आकर खेलने की अनुमति दी जाएगी. यानी कि दोनों देशों के बीच अब कोई द्विपक्षीय मुकाबला नहीं होगा. अब इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी मैदान में कूद पड़े हैं और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
भारत पाकिस्तान के बीच नहीं होगी कोई द्विपक्षीय सीरीज
हालांकि, इंटरनेशनल इवेंट्स जैसे एशिया कप, वर्ल्ड कप या ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो उसमें भारतीय टीम या खिलाड़ियों को हिस्सा लेने से नहीं रोका जाएगा. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट भारत में आयोजित होता है तो उसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी. इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है. लेकिन फैंस को एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के बीच मुकाबले देखने को मिलते रहेंगे.
“In so far as bilateral sports events in each other’s country are concerned, Indian teams will not be participating in competitions in Pakistan. Nor will we permit Pakistani teams to play in India”: Ministry of Youth and Affairs, Govt of India pic.twitter.com/s1P0b1AbTT
— ANI (@ANI) August 21, 2025
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
भड़क गए यूजर्स, बोले फैसला मंजूर नहीं!
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स के रिएक्शन की झड़ी लग गई. आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक पोस्ट में सरकार की उस नीति का नोटिस शेयर किया जिसमें यह सब बातें की गई थी. इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे लेकर रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा….ये वाकई गलत फैसला है, अगर बंद करना है तो पूरी तरह से करो. एक और यूजर ने लिखा…अच्छा है, एशिया कर में अब पहलगाम का बदला लिया जाएगा. शर्मनाक है ये तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है उनसे जाकर भी पूछ लेते.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स