डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, मीम्स वायरल

डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, मीम्स वायरल


आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉग क्म्यूनिटी में खुशी की लहर है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पुराने आदेश में संशोधन किया है. कोर्ट ने कुत्तों को वापस छोड़ने पर लगी रोक को हटा दिया है. अदालत ने कहा है कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया था उन्हें वैक्सिनेट कर वापस छोड़ा जाए. हालांकि, आक्रामक और बीमार कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाए. 

सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन के बाद डॉग लवर्स इसे अपनी जीत बता रहे हैं, तो कुत्तों के आतंक से परेशान लोग अदालत के फैसले का विरोध कर रहे हैं. कुल मिलाकर इस फैसले के बाद इंटरनेट पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई इसे डोगेश भाईयों की जीत बता रहा है तो कोई आलोचना में जला-भुना जा रहा है. 

कोर्ट का ड‍िसीजन और डोगेश भाई की पार्टी

सुप्रीम कोर्ट साफ कहा है कि अब गली मोहल्ले से स्‍ट्रे डॉग को हटाया नहीं जाएगा. उन्हें पड़कर वैक्सीनेशन और स्टेरिलाइजेशन के बाद वही छोड़ना होगा, लेकिन जिन कुत्तों में रेबीज और संक्रमण है या तो जो बहुत आक्रामक है उन्हें शेल्टर होम में ही रखा जाएगा. 

फीडिंग प्‍वाइंट बनेगा, रोड पर पार्टी बंद 

अदालत ने सार्वजनिक जगह पर कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगा दी. इसके बजाय हर वार्ड में स्पेशल फीडिंग एरिया बनाने का निर्देश दिया. जहां डॉग लवर्स बिना रोक-टोक अपने चार पैर वाले दोस्त को खाना खिला सकेंगे. 

सोशल मीडिया पर डोगेश भाई का जलवा 

जैसे ही फैसला आया सोशल मीडिया पर मीम्‍स और जोक्‍स की बाढ़ आ गई. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कुत्तों के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया कि यह तो कुछ ज्यादा ही खुश हो रहा है. वहीं एक और यूजर लिखता है कि असली आजादी यही होती है जब सब हंसे मुस्कुराए, नाचे गाएं. एक यूजर ल‍िखता है क‍ि लंबी लड़ाई के बाद डोगेश भाई को आजादी मिली है. वहीं एक और यूजर कहता है अच्छा हुआ डोगेश भाई के हक में फैसला आया, नहीं तो डोगेश भाई आज अदालत में हमला बोल देता. कुछ और यूजर्स लिखते हैं कि आज के टाइम में कुत्तों की जीत होना आम बात है. वहीं कुछ लोग लिखते हैं कि कुत्तों का सिस्टम इंसानों से तगड़ा है, झुकेगा नहीं साला. यह मजेदार मीम्‍स इस वक्त ट्विटर और इंस्टा पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहे हैं. 

डॉग लवर्स vs परेशान लोग 

डॉग लवर्स का कहना है कि यह फैसला जानवरों के हक में है और उससे इंसानियत भी बची रहेगी. जबकि परेशान लोग मानते हैं कि सड़क पर डॉग्स का आतंक बढ़ रहा है और इससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है. यानी मामला अभी भी दो तरफा है एक तरफ खुशी की लहर तो दूसरी तरफ डर और गुस्सा. 

ये भी पढ़ें- Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो