कुत्ते ने किया पैंथर पर हमला! गर्दन पकड़ी दांत गढ़ाए और दरिंदे को घसीटकर दी पटखनी- वीडियो वायरल

कुत्ते ने किया पैंथर पर हमला! गर्दन पकड़ी दांत गढ़ाए और दरिंदे को घसीटकर दी पटखनी- वीडियो वायरल


महाराष्ट्र के नासिक जिले के निफाड़ इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आवारा कुत्ते और एक जंगली तेंदुए के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि इस लड़ाई में कुत्ता तेंदुए पर भारी पड़ गया. उसने तेंदुए को पकड़ा और उसे 300 मीटर तक घसीटते हुए दूर तक ले गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और यकीन नहीं करेंगे कि एक आवारा कुत्ता तेंदुए जैसे खूंखार दरिंदे पर भारी पड़ सकता है.

कुत्ते ने पैंथर पर कर दिया हमला

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रात का वक्त है और कुत्ता तेंदुए के साथ चार चार हाथ करने में लगा हुआ है. इस दौरान तेंदुआ काफी ज्यादा डरा हुआ और घबराया हुआ लग रहा है. कुछ लोग वहीं खड़े इस खूंखार पल को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं. कुत्ता पहले तो तेंदुए की गर्दन में अपने दांत गढ़ाता है फिर उसे घसीट कर 300 मीटर दूर तक ले जाता है. वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर यूजर्स के बीच कुत्तों के इंसानी बस्ती में रहने जैसे मुद्दे पर सवाल गरमा गए हैं. एक आवारा कुत्ता जब इतने खूंखार जानवर का ये हाल कर सकता है तो वो इंसान का क्या ही हाल करेगा. बहरहाल इंटरनेट पर वीडियो वायरल है और यूजर्स इसे लेकर जमकर बहस कर रहे हैं.

गलती से इंसानी बस्ती में आ गया था पैंथर

ये घटना हफ्ते की शुरुआत में निफाड़ इलाके में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेंदुआ गलती से इंसानी बस्ती की तरफ आ गया था. तभी वहां मौजूद एक आवारा कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा. कुत्ते का हमला इतना तेज और अचानक था कि तेंदुआ घबरा गया. वह खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुत्ता उसे पकड़कर काफी दूर तक घसीटता रहा. आखिरकार तेंदुआ किसी तरह खुद को छुड़ाकर पास के खेतों की तरफ भाग गया. कुत्ते को भी इस लड़ाई में चोटें आईं, लेकिन वह बच गया. राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी इंसान या ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये कुत्ते इंसानों के बीच रहने लायक बचे नहीं हैं अब. एक और यूजर ने लिखा…इन डॉग लवर्स को बताओ कोई, ये लोग भी इंसानियत के दुश्मन हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…डोगेश का असली पावर ये हैं, लेकिन तेंदुआ बदला लेने जरूर आएगा.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स