Telangana News: तेलंगाना के पंतंगी टोलगेट से एक भीषण दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने ट्रैफिक कांस्टेबल को टक्कर मार दी. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सवार तेज रफ्तार में कांस्टेबल के पास पहुंचा और अचानक उससे भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कांस्टेबल असिफ को गंभीर चोटें आई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
नियंत्रण खोने के बाद कांस्टेबल से टकरा गई स्कूटी
बता दें हादसे का शिकार हुए असिफ का इलाज यशोदा अस्पताल में जारी है. स्कूटी सवार की पहचान विशाल के रूप में हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सुबह के समय पंतंगी टोलगेट पर ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान कांस्टेबल असिफ ड्यूटी पर थे.
Two-wheeler rams into traffic constable Asif at Pantangi tollgate, Telangana. He suffered critical injuries & was rushed to @YashodaHospital. Rider identified as Vishal. Updates awaited. pic.twitter.com/ToVvOytzzK
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 20, 2025
इसी दौरान एक स्कूटी तेज स्पीड से टोल प्लाजा की ओर बढ़ी और नियंत्रण खोने के बाद कांस्टेबल से टकरा गई. फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के बाद आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कांस्टेबल को मदद पहंचाई.
विशाल को पुलिस ने हिरासत में लिया
स्कूटी सवार विशाल भी हादसे में घायल हुआ, लेकिन उसकी हालत असिफ जितनी गंभीर नहीं बताई जा रही है. हादसे के बाद टोलगेट पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यशोदा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि असिफ की हालत नाजुक बनी हुई है और वे उनकी देखभाल के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ विशाल को इलाज के बाद पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर गुस्सा जताया.