काबिलियत कभी उम्र नहीं देखती… जिसका एक उदाहरण 16 वर्षीय कैरान काजी हैं. दरअसल बांग्लादेश मूल के अमेरिकी किशोर कैरान काजी ने वो कर के दिखाया है जो लोग दशकों तक मेहनत करने के बाद भी नहीं कर पाते. दो साल पहले अपनी प्रतिभा से उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपति एलन मस्क को प्रभावित किया था.
एलन मस्क ने न सिर्फ उनकी प्रतिभा को पहचाना बल्कि उन्हें अपनी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) में इंजीनियर बना दिया. लेकिन अब यह किशोर फिर चर्चा में है. वजह यह है कि कैरान ने मस्क की कंपनी को छोड़कर एक नया रास्ता चुन लिया है. जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
बता दें कि साल 2023 में जब कैरान महज 14 साल के थे, तब एलन मस्क ने उन्हें स्पेसएक्स की स्टारलिंक डिवीजन में इंजीनियर नियुक्त किया था. यह पहली बार था जब इतनी छोटी उम्र का कोई किशोर इस स्तर पर काम कर रहा था. स्पेसएक्स में दो साल के दौरान कैरान ने स्टारलिंक प्रोजेक्ट में अहम योगदान दिया. यह वही प्रोजेक्ट है जिसका मकसद एडवांस सैटेलाइट तकनीक के जरिए दुनिया के हर कोने तक इंटरनेट पहुंचाना है. कैरान ने इस मिशन में अपनी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्किल से बड़ी भूमिका निभाई.
अब कहां करेंगे काम?
लेकिन अब उन्होंने एलन मस्क की कंपनी को अलविदा कह दिया है और सिटाडेल सिक्योरिटीज (Citadel Securities) जॉइन कर ली है. यहां वे क्वांट डेवलपर के तौर पर काम करेंगे. यह नौकरी किसी भी इंजीनियर के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इसमें ट्रेडिंग सिस्टम्स और इंजीनियरिंग दोनों का मेल है.
यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल… एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
कौन हैं कैरान काजी?
कैरान काजी बांग्लादेश मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. उनका जन्म एक पढ़े-लिखे और पेशेवर परिवार में हुआ. पिता मुस्ताहिद काजी एक केमिकल इंजीनियर हैं और मां जूलिया काजी वॉल स्ट्रीट में काम करती हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के 170 साल के इतिहास में वह सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बने.
बचपन से ही असाधारण प्रतिभा
रिपोर्ट्स के अनुसार 10 साल की उम्र में उन्होंने इंटेल लैब्स में इंटर्नशिप की. 11 साल की उम्र में लास पेसिटास कॉलेज से गणित में एसोसिएट ऑफ साइंस डिग्री हासिल की. फिर 14 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरा कर इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ें: इरफान पठान या यूसुफ पठान…दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI