ओ कार्तिक के पापा… शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने लगाई आवाज तो दौड़े-दौड़े आए केंद्रीय मंत्री

ओ कार्तिक के पापा… शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने लगाई आवाज तो दौड़े-दौड़े आए केंद्रीय मंत्री


राजनीति की गंभीर दुनिया के बीच एक हल्का-फुल्का और प्यारा सा वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के बुलावे पर तुरंत दौड़े चले आते हैं. दिलचस्प बात यह रही कि साधना चौहान ने उन्हें नाम से नहीं बल्कि बड़े ही अपनेपन भरे अंदाज में पुकारा ओ कार्तिक कार्तिक के पापा, इधर आइए ना और मंत्री महोदय मुस्कुराते हुए तुरंत पहुंच भी गए. 

भारतीय परंपरा की झलक 

भारतीय समाज में अक्सर पत्नी अपने पति का नाम सीधे नहीं लेती है. पहले के जमाने में तो यह एक बड़ी परंपरा मानी जाती थी. यही वजह है कि साधना चौहान का यह प्यार संबोधन लोगों को न केवल भावुक कर गया बल्कि कई लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति की झलक भी बताया. 

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शंस

 वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट करने लग गए. किसी ने लिखा पहले की महिलाएं नाम नहीं लेती थी तो कोई मजेदार अंदाज में लिखता है मामा जी तो नहीं बोल सकती है न.  वहीं एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा यही तो भारतीयता है पति का नाम नहीं लेंगे…एजी, ओजी और फैलाने के पापा जैसे नाम से ही पुकारा जाएगा. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि इस प्यारी सी जोड़ी को भगवान खुश रखे. वहीं एक और यूजर ल‍िखता है क‍ि मानना पड़ेगा बुलाने का स्टाइल तो अलग ही है. कुछ यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा रील बाजी छोड़िए और काम करिए. वहीं एक और यूजर तंज करते हुए लिखता है कि अब तो फोटो सेशन की भी नई बीमारी हो गई है.

खूब सुर्खियां बटोर रहा यह वीडियो 

कुल मिलाकर शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सहज और अपनापन भरा यह लम्हा लोगों को इसीलिए भी पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें राजनीति से इत्तर एक पारिवारिक रिश्ता और भारतीय परंपरा की झलक नजर आती है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें-Video: टोपीबाज पंप वाले! पानी भर फुल कर दी स्कूटी की टंकी, फिर क्या हुआ? देखें वीडियो