Boys Dance Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक लड़का डांस करता दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि उसका डांस बिल्कुल रोबोट की तरह लग रहा है. उसकी हरकतें इतनी अनोखी हैं कि देखने वालों को हैरानी हो रही है. कई यूजर्स ने वीडियो पर मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा है कि इस लड़के के शरीर में तो जैसे मोटर फिट कर दी गई हो.
गुजरात की पारंपरिक गाने पर किया डांस
वीडियो में लड़का गुजराती गाने डोढिया पर थिरकता नजर आ रहा है. यह नृत्य गुजरात की पारंपरिक नृत्य शैलियों गरबा और डांडिया का ही एक रूप है, जिसे स्थानीय लोग बड़े उत्साह से प्रस्तुत करते हैं. डोढिया नृत्य में तेज ताल, लयबद्ध हरकतें और समूह में किया जाने वाला प्रदर्शन इसकी खूबसूरती बढ़ा देता है. इस नृत्य को देखकर लोग अपने आप को तालियों से रोक नहीं पा रहे हैं.
Bro forgot he is a human being. ☠️ pic.twitter.com/8rfUc9gLlM
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) August 19, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इसे गुजरात की संस्कृति और परंपरा का शानदार उदाहरण बता रहे हैं तो कुछ लोग लड़के की अनोखी स्टाइल से बेहद प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने लिखा कि यह डांस सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की विविधता और कला का प्रतीक भी है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
गुजरात के पारंपरिक नृत्य हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करते आए हैं. खासकर नवरात्रि के समय तो गरबा और डांडिया की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है. अब यह डोढिया नृत्य भी लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
वीडियो देखने वाले कहते हैं कि गीत, संगीत और नृत्य का ऐसा संगम आपको पल भर के लिए सब कुछ भुला देता है और आप पूरी तरह से उस लय में खो जाते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: बाउंड्री वाल और कंटीले तार, बावजूद शातिर चोर उठा ले गया साइकिल, हैरान कर देगा ये वीडियो