पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं… बाबा प्रेमानंद पर क्या बोल गए खेसारी लाल यादव, यूजर्स करने लगे ट

पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं… बाबा प्रेमानंद पर क्या बोल गए खेसारी लाल यादव, यूजर्स करने लगे ट


वृंदावन के प्रेमानंद बाबा इन दिनों पूरे देश और दुनिया में चर्चा में हैं. उनके करोड़ों भक्त हैं. विराट कोहली से लेकर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम उनके आशीर्वाद लेने जा चुके हैं. हाल ही में भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने बाबा पर एक टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा कि प्रेमानंद बाबा कोई पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

लोग अपने-अपने अंदाज में मीम्स और कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. मामला तेजी से वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने कहा कि खेसारी की बात सही हो सकती है. लेकिन इसे लेकर उनका अंदाज विवादित बन गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ उनके समर्थन में दिख रहे हैं. तो वहीं ट्रोल करने वाले भी पीछे नहीं हैं.

प्रेमानंद बाबा को लेकर खेसारी हुए ट्रोल

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं. दरअसल खेसारी लाल यादव ने कुछ दिनों पहले ही प्रेमानंद महाराज को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज पाप धोने वाली मशीन नहीं है. बस फिर गया था सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों अलग-अलग तरीकों से खेसारी लाल यादव पर तीखें कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पहले तू डांस देख… हल्दी सेरेमनी में दीदी ने किया ऐसा डांस कि झूम गए यूजर्स, वीडियो वायरल

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘तुम जो चारा चोर के घर जो 940 करोड़ का पाप किया है.’ तो वहीं एक और यूजर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ‘जिंदगी भर लौंडा का नाच किए और अश्लील खाने गाकर भोजपुरी समाज और बिहार को बदनाम कर रहे हो और अब ज्ञान बांट रहे यहां पर.’ तू एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘अब नचनिया भी ज्ञान देगा क्या.’

 

यह भी पढ़ें: वाह ये डॉग लवर… MCD वाले पकड़कर ले जा रहे थे कुत्ते, शख्स ने खोल दी वैन की कुंडी; वीडियो वायरल

पोस्ट में कही थी यह बात

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @khesariLY से पोस्ट करते हुए लिखा था ‘एक अपील..प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग Image Making के लिए वहाँ जाने लगे हैं. वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं. सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातो को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता..भोरे भोरे ज़्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक हैं.’ उनकी इस पोस्ट को अब तक 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कुछ लोग उनकी इस बात को सही कह रहे हैं. तो वहीं काफी संख्या में लोग खेसारी को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Video: बाउंड्री वाल और कंटीले तार, बावजूद शातिर चोर उठा ले गया साइकिल, हैरान कर देगा ये वीडियो