शादियों का मजा तभी पूरा होता है. जब उसमें नाच-गाना शामिल हो. हर फंक्शन में कोई न कोई ऐसा डांस जरूर कर देता है. जिसे लोग सालों तक याद रखते हैं. हल्दी सेरेमनी का भी अपना अलग रंग होता है. जहां दोस्तों और रिश्तेदारों की मस्ती देखने लायक होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है.
जिसमें दुल्हन की दीदी का डांस हर किसी का दिल जीत रहा है. म्यूजिक बजते ही उन्होंने स्टेज पर ऐसे ठुमके लगाए कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. वीडियो में उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर यूजर्स झूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पीले सूट में लड़की के डांस ने लूटे दिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में पीले सूट में एक लड़की बेहद खूबसूरत ढंग से डांस करती हुई नजर आ रही है. उसके डांस का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. लड़की फिल्म No Entry के मशहूर गाने No Entry पर इतना धमाकेदार डांस करती दिख रही है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. स्टेज पर आते ही उसने एनर्जी और एक्सप्रेशंस से ऐसा माहौल बना दिया कि वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगा.
यह भी पढ़ें: वाह ये डॉग लवर… MCD वाले पकड़कर ले जा रहे थे कुत्ते, शख्स ने खोल दी वैन की कुंडी; वीडियो वायरल
उसके मूव्स इतने परफेक्ट और कॉन्फिडेंट लग रहे हैं कि वीडियो देखते ही दिल खुश हो जाता है. हल्के-फुल्के स्टेप्स से लेकर जोरदार ठुमकों तक उसने पूरे गाने को अपनी परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियोय बहुत से यूजर्स कमेंट कर के लड़की की जमकर कर रहे हैं तारीफ.
भाई तेरा डिप्रेशन गया तेल लेने पहले तू ये डांस देख 🥵 pic.twitter.com/FaetAHxLY6
— Fun and Viral Videos 👻 (@Fun_and_Viral_) August 19, 2025
यह भी पढ़ें: Video: इंसान है या रोबोट? नाच-नाचकर ऐसा घूमा शख्स, लोग बोले- इसमें मोटर फिट है
लड़की के डांस की हो रही है तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Fun_and_Viral_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘मूड फ्रेश हो गया.’ तो वही एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘बस ऐसा प्रोग्राम देखने का मौका मिल जाए लाइव.’ तो वहीं एक और यूजर ने कहा है ‘थैंक यू भाई डिप्रेशन नहीं जा रहा था लेकिन यह देखकर पूरा मूड फ्रेश हो गया.’
यह भी पढ़ें: आंटी ने कर दिया कांड… इंगेजमेंट में ऐसा नाची कि जान बचाकर भागने लगे लोग; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी