शादी में दूल्हा-दुल्हन का मिलन तो आम बात है लेकिन जब दुल्हन हीरोइन बन जाए और दूल्हा साइड हीरो की तरह खामोश बैठा रह जाए तो नजारा ऐसा हो जाता है कि मेहमान भी भूल जाते हैं बिरयानी का स्वाद और बस कैमरे में वही कैद करने लगते हैं. अब सोच ले शादी के स्टेज पर दूल्हा टाई-कोट में बैठा है और नीचे दुल्हन ने दुपट्टे को उड़ाकर ऐसा डांस दिखाया कि पूरा मैरिज गार्डन किसी फिल्मी सेट में बदल गया. गानों की पैरोडी, हाथों की लहराहट और पैरों की थिरकन ऐसी कि हर कोई बस यही बोले- “वाह क्या दुल्हन मिली है भाई”.
दुल्हन ने किया शानदार डांस
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतजार करता दिखता है जबकि दुल्हन नीचे गार्डन में खड़े होकर दूल्हे के लिए डांस करती है. दुल्हन का डांस किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लगता और उसकी एनर्जी देख मेहमान भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. शादी समारोह में मौजूद लोग तुरंत अपने फोन निकालकर दुल्हन के डांस को रिकॉर्ड करने लगते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दुल्हन ने बॉलीवुड और महिला संगीत के गानों की पैरोडी पर ऐसा जलवा बिखेरा कि शादी का माहौल पूरी तरह से रंगीन हो गया. दूल्हे की मुस्कान और दुल्हन का कॉन्फिडेंस देखकर मेहमानों की तालियां गूंजने लगीं. आसपास खड़े बुजुर्ग भी हंसते हुए यही बोलते नजर आए कि “ऐसी दुल्हन मिली तो दूल्हा किस्मतवाला है”.
मुस्कुराता रहा दूल्हा
दूल्हा भले ही स्टेज पर खामोश बैठा रहा लेकिन चेहरे पर मुस्कुराहट साफ झलक रही थी. उसने पूरे सम्मान और खुशी के साथ अपनी दुल्हन के डांस का अहतराम किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया “जब दुल्हन बने बारात का असली शोस्टॉपर”. अब यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और लोग मजे लेकर इसे बार-बार देख रहे हैं. इस डांस के आगे बॉलीवुड अदाकाराओं के डांस भी फीके पड़ने वाले हैं.
यूजर्स ने खूब की तारीफ
वीडियो को anjali_kalosiya123 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हर किसी को फिल्मी कीड़ा है. एक और यूजर ने लिखा…आज खुद नाच रही है, पूरी जिंदगी तुझे नचाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आप दोनों ऐसे ही खुश रहिए हमेशा.
यह भी पढ़ें: वाह ये डॉग लवर… MCD वाले पकड़कर ले जा रहे थे कुत्ते, शख्स ने खोल दी वैन की कुंडी; वीडियो वायरल