अदालत में पति पत्नी में जमकर चले लात घूंसे- बाल खींचे चांटे मारे और बना दिया भूत- वीडियो वायरल

अदालत में पति पत्नी में जमकर चले लात घूंसे- बाल खींचे चांटे मारे और बना दिया भूत- वीडियो वायरल


बांग्लादेश की अदालत का माहौल उस दिन कुछ ऐसा हो गया मानो कोर्ट रूम नहीं बल्कि रेसलिंग का अखाड़ा हो. जहां लोग केस की सुनवाई और वकीलों की दलीलें सुनने आए थे, वहीं अचानक कानों में गूंजने लगी थप्पड़ों की आवाज और आंखों के सामने दिखने लगा ऐसा नजारा जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. दरअसल अदालत के कॉरिडोर में एक पत्नी अपने ही पति पर इस कदर टूट पड़ी कि देखने वाले हैरान रह गए. लोग सोच रहे थे कि यहां तो कानून का डंडा चलेगा लेकिन बीवी का हाथ और मुक्का ही कानून बन गया. जो पति इंसाफ की उम्मीद में कोर्ट आया था, उसे तो अपनी बीवी से ही ऐसी सजा मिली जिसकी गूंज अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है.

अदालत में ही अपने पति को कूटने लगी बीवी

वीडियो में साफ नजर आता है कि महिला गुस्से से तमतमाई हुई पहले पति को जोरदार चांटा जड़ती है. इसके बाद उसके बाल पकड़कर घसीटने की कोशिश करती है और फिर बिना रुके दो-चार मुक्के भी रसीद कर देती है. पति बेचारा हाथ-पांव जोड़ता नजर आता है लेकिन गुस्से से भरी पत्नी का चेहरा किसी खूंखार शेरनी जैसा दिख रहा है जो अपने शिकार पर टूट पड़ी हो. वहां मौजूद लोग ये नजारा देखते ही रह गए और किसी को यकीन नहीं हुआ कि अदालत जैसी गंभीर जगह पर ऐसा तमाशा हो सकता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग मजाक में कह रहे हैं “बीवी ने कोर्ट में ही फैसला सुना दिया और सजा तुरंत लागू कर दी”.

हंसता रहा और खाता रहा मार

वीडियो में जैसे ही पत्नी अपने पति को कूटना शुरू करती है तो आसपास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं, लेकिन ज्यादा हैरानी तो उस वक्त हुई जब पत्नी मार खाते हुए भी हंसता दिखा, मानों लोगों को कह रहा होगा कि नई बात नहीं है, मैं जिंदगी भर यही सब देखता और सहता आया हूं. आसपास खड़े कुछ लोग गंभीर अवस्था में हैं तो कुछ पति को देख मुंह छिपाए हंस रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बेचारा कुटते हुए भी इज्जत बचाने के लिए हंस रहा है. एक और यूजर ने लिखा…ये सब क्या देखना पड़ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कैसी खूंखार बीवी है भाई, लगता है परेशान थी काफी वक्त से.

यह भी पढ़ें: पहले गोली से ठोका फिर पूछा बता क्यों आया था! दुकान लूटने घुसे लुटेरे का दुकानदार ने ऐसे बनाया भूत- वीडियो वायरल