Weekly Love Horoscope (18 to 24 August 2025): अगस्त का यह तीसरा हफ्ता दिल के मामलों में खास बन सकता है.जहां कुछ राशियों को अपने रिश्ते को लेकर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, वहीं कुछ के लिए ये सप्ताह थोड़ी सावधानी से चलने का इशारा कर रहा है. ग्रहों की स्थिति यह बता रही है कि किसी पुराने रिश्ते की वापसी हो सकती है, तो कहीं नए रिश्ते की शुरुआत का भी योग बन रहे है. जानिए 12 राशियों का लव राशिफल.
मेष (Aries)
इस हफ्ते आपके प्यार में जोश और रोमांच दोनों बढ़ेंगे. कपल्स के बीच रोमांटिक मोमेंट्स ज्यादा रहेंगे, लेकिन ईगो से बचें वरना बहस हो सकती है. सिंगल्स को ऑफिस सोशल सर्कल में किसी खास से मिलने का मौका मिलेगा.लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह रिलेशन को लेकर आप उत्साहित रहेंगे .वैवाहिक जीवन आनंदित रहेंगे.पारिवार के सदस्य आपको सहयोग करेगे.
उपाय: मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें, रिश्ते मजबूत होंगे.
वृषभ (Taurus)
इस सप्ताह आपके पार्टनर आपके लिए सरप्राइस का प्लान कर सकते हैं. रिश्तों में भरोसा और इमोशनल सपोर्ट मिलेगा जिसे रिश्ता मजबूत बनेगा सिंगल लोगों के लिए फ्रेंड सर्कल में लव स्टोरी शुरू हो सकती है.एक दुसरे के बात दिल की गहराई तक पहुंचेंगे,लिविंग रिलेशन में है कुछ खाश असर पड़ेगा प्यार परवान पर रहेगा पार्टनर के साथ रोमांस करेगे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा दैनिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी.
उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल चढ़ाएं और मिठाई बांटें.
मिथुन (Gemini)
इस सप्ताह लव लाइफ में कम्युनिकेशन आपके रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत रहेगा,पार्टनर के साथ पुराने गिले-शिकवे खत्म होंगे किसी पार्टी या उत्सव में जाने का मौका मिलेगा .सिंगल्स के लिए सोशल मीडिया कनेक्शन रोमांस में बदल सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य से अलर्ट रहे वैवाहिक जीवन में बहुत सारे खुशियां मिलेगा, 22 अगस्त से धार्मिक उत्सव में जाने का मौका मिलेगा .
उपाय: बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और मीठा गुड़ खिलाएं.
कर्क (Cancer)
यह हफ्ता रिलेशनशिप के लिए बहुत अच्छा है.कपल्स के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी और फैमिली भी रिश्ते को लेकर पॉजिटिव रहेगी.22 अगस्त से परिवार के सदस्य सहयोग करेगे, मन उत्साहित रहेगा सिंगल्स को अचानक किसी पुराने दोस्त से प्यार हो सकता है आपकी चाहत में वृद्धि होगी अलग अलग सपनो के ख्वाब सजाएंगे ,वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा पुराना विवाद दूर होगा रिश्ते में मधुरता बढेगी एक दुसरे को सहयोग करेगे
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर दूध और शहद चढ़ाएं.
सिंह (Leo)
इस सप्ताह पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा. रिलेशन में गर्माहट और रोमांटिक सरप्राइस आपके हफ्ते को खास बना देंगे पार्टनर के साथ किसी खास स्थान पर घूमने का प्लान कर सकते रिश्ते में मजबूती बढेगी, सिंगल्स के लिए जिम, इवेंट या पार्टी में मुलाकात खास साबित होगी. लिविंग रिलेशन में है संवाद करते समय शब्द पर विचार करे पुराना विवाद 22 अगस्त से दूर होगा.वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा .
उपाय: रविवार को सूरज को गुड़ मिले जल से अर्घ्य दें.
कन्या (Virgo)
इस सप्ताह कन्या राशि वाले लव लाइफ में थोड़ा समय निकालकर पार्टनर के साथ दिल की बातें करें, वरना दूरी आ सकती है. सिंगल्स के लिए पुराना क्रश फिर से लाइफ में आ सकता है.लिविंग रिलेशन में है सितारे अच्छे स्थति में होने से प्रेम सम्बन्ध में पार्टनर से सहयोग मिलेगा जिसे रिश्ते में ताजगी बनेगी ,वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह नए कप्पल लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे एक दुसरे को समय देंगे .
उपाय: बुधवार को हरे कपड़े पहनें और तुलसी को जल दें.
तुला (Libra)
इस सप्ताह लव लाइफ में कपल्स के लिए रोमांस का यह हफ्ता यादगार रहेगा. पार्टनर आपके लिए छोटी-छोटी खुशियां लाने की कोशिश करेंगे. सिंगल्स को ट्रैवल के दौरान प्यार मिल सकता है रोमांटिक हो सकते है लेकिन रिश्ते में ज्यादा विश्वास नहीं रखे किसी के कही सुनी बात पर ध्यान नहीं दे लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह पार्टनर के साथ प्रेम का अद्भुत वर्षा होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पत्नी से धन का लाभ होगा .
उपाय: शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनकर मां दुर्गा की आरती करें.
वृश्चिक (Scorpio)
इस हफ्ते लव लाइफ में पार्टनर की केयर और प्यार आपको बहुत स्पेशल महसूस कराएगा जिसे प्रेम सम्बन्ध में मजबूती आएगी अगर किसी को रिश्ते में विवाद चर रहा है 22 अगस्त से रिश्ते में सुधार होगा और फिर से एक साथ लव लाइफ का आनंद लेंगे सिंगल्स के लिए ऑनलाइन डेटिंग या चैट से रिश्ता आगे बढ़ सकता है.लेकिन पुराने सहपाठी से ऑफर मिल सकता है वैवाहिक जीवन इस सप्ताह प्रसन्न रहेंगे.
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल फूल चढ़ाएं.
धनु (Sagittarius)
इस सप्ताह लव लाइफ में कपल्स के लिए आउटिंग और रोमांटिक डेट का मौका मिलेगा. पार्टनर से सपोर्ट और मोटिवेशन बढ़ेगा.लेकिन 22 अगस्त से पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है आपसी समझदारी रिश्ते में बदलाव दे सकता है तथा रिश्ते में मजबूती प्रदान कर सकता है सिंगल्स को क्रिएटिव या आर्ट फील्ड में लव मिल सकता है.वैवाहिक जीवन में अचानक से बदलाव होगा पति -पत्नी दोनों प्रसन्न रहेंगे .
उपाय: गुरुवार को पीले कपड़े पहनें और केले के पेड़ की पूजा करें.
मकर (Capricorn)
इस सप्ताह लव लाइफ में पार्टनर के साथ पुराने मतभेद खत्म होंगे और रिश्तों में नजदीकियां लौटेंगी,पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतित होगा सिंगल्स को फैमिली फ्रेंड्स के जरिए लव प्रपोजल मिल सकता है.पार्टनके साथ रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान बनेगा.लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह लव लाइफ सुखद अनुभव प्राप्त करेगे.वैवाहिक जीवन में एक दुसरे को सपोर्ट करेगे 22 अगस्त से किसी पार्टी में इंजॉय करेगे.
उपाय: शनिवार को काले तिल और तेल का दान करें.
कुंभ (Aquarius)
इस सप्ताह लव लाइफ में पार्टनर के साथ जरूरतमंद चीजों का डिमांड हो सकता है समय पर पूरी नहीं होने पर नाराजगी बनेगी ,रिश्ते में विवाद से दुरी बनाए ,कपल्स के लिए इमोशनल कनेक्शन बढ़ाने वाला रहेगा,सिंगल्स को किसी इंटेलेक्चुअल या क्रिएटिव इंसान से प्यार हो सकता है,इस रिश्ते में किसी मित्र का सहयोग रहेगा अपनी रिश्ते को लेकर किसी से शेयर नहीं करे वैवाहिक जीवन में थोड़ी तनाव बन सकता है
उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं.
मीन (Pisces)
इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातचीत और समझदारी आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगी.लेकिन नए प्रोग्राम का प्लान किए है उसमे जल्दबाजी नहीं करे,22 अगस्त के बाद प्रितम से कुछ सरप्राइस मिल सकता है लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह सितारे अच्छे स्थति में नहीं है पार्टनर को प्रसन्न रखे उनके साथ बाहर घूमने का प्लान करे, सिंगल्स के लिए यह हफ्ता क्रश को प्रपोज करने का सही समय है.
उपाय: गुरुवार को भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.