Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स अचानक से ऊपर से नीचे गिरता है और नीचे एक कार खड़ी होती है. शख्स उस कार के शीशे पर गिर जाता है और कार का सामने वाला शीशा भी टूट जाता है, लेकिन इसे चमत्कार कहो या फिर किस्मत शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई डर गया है.
शख्स को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी
हालांकि, ये घटना कहां हुई है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा गया है कि ये कोई पहाड़ी इलाका है. आस-पास कई गाड़ियां खड़ी होती है और अचानक से शख्स ऊपर से काले रंग की गाड़ी पर बहुत बुरी तरह गिरता है. यहां तक की वो आधा गाड़ी में फंस जाता है और कार का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है, लेकिन वीडियो को देखने के बाद लगा कि शख्स को किसी प्रकार की कोई चोट लगी ही नहीं है. वह पलक झपकते ही कार से बाहर आता है और ऐसा दिखाता है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.
अगर तक़दीर में ज़िन्दगी बाक़ी हो
तो गिरकर भी इंसान संभल जाता है
मौत सामने खड़ी हो फिर भी
वो जिंदा रहने का रास्ता ढूँढ लेता है
क्या कहते आप लोग ? pic.twitter.com/vmD90IJGim
— Md Wasim Ahmed (@TheWittyWasim) August 19, 2025
लोगों ने इसे चमत्कार बताया
वीडियो में देखा गया कि घटना की आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर भी आते है, लेकिन शख्स के व्यवहार से किसी को लगा ही नहीं है कि यहां कोई बड़ा हादसा हुआ भी है. शख्स गिरने के बाद आस-पास देखता है और चंद सैकंड के लिए कार के पास खड़ा होता है और फिर तुरंत वहां से चला जाता है. बिल्कुल वैसे जैसे उसके साथ कोई घटना हुई ही नहीं है. इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि कोई इंसान इतनी ऊपर से गिरने के बाद एक कार के शीशे को तोड़ते हुए कार के अंदर फंसने के बाद भी बिल्कुल सही सलामत है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी इसे चमत्कार बताया है.