जरा साचिए शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में जब डांस फ्लोर पर लोग अपने-अपने अंदाज दिखा रहे हों, तभी अचानक एक भाभी लाल साड़ी में धमाकेदार एंट्री मारे और ऐसा डांस करे कि पूरे सोशल मीडिया का पारा चढ़ जाए तो कैसा हो. जी हां, इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाभी जी ने अपनी अदाओं और कमाल की स्टाइल से दर्शकों के दिल पर सीधा वार किया है. खुले बाल, लाल साड़ी और गोरी कमर ने मिलकर ऐसा संगम रच दिया है कि कुंवारे लड़के इस डांस को बार-बार देख रहे हैं और कमेंट बॉक्स में दिल के इमोजी बरसा रहे हैं.
लाल साड़ी पहन भाभी ने किया डांस
वीडियो में भाभी कभी फर्श पर लेटकर कातिलाना मूव्स करती दिखती हैं, तो कभी कमर पकड़कर जुल्फों को सहलाती नजर आती हैं. उनके हर स्टेप पर लोग ताली बजा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तो मानो तूफान आ गया है. लाल साड़ी और खुले बालों में उनकी अदाएं इस कदर छा गई हैं कि कुवांरों की छातियों पर सचमुच छुरी चल गई है. कुल मिलाकर ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो चुका है और भाभी जी अपनी खूबसूरती और डांस मूव्स से इंटरनेट की नई सेंसेशन बन गई हैं.
आय हाय…. भौजी ने तो भरी महफ़िल में आग 🔥लगा दी…. इस फुर्तीदार डांस ने तो पूरा गर्दा उड़ा दिया,
वाह भौज वाह…. मौज कर दी…. गद्दा फाड़, फर्श और स्टेज तोड़ डांस किया…. एकदम गजब…!💯🍑🥒🍓🍒🍆🥑💦 pic.twitter.com/CEe2a5BDAj
— ًसर्वज्ञ Ψ🗿 (@Sarvagy_) November 8, 2024
ठुमके लगाकर उड़ाया गर्दा
गाने की धुन पर जब भाभी अपनी अदाओं का नजारा कुंवारों के दिलों पर छौंकती है तो तड़प और जवानी की ज्वाला ऐसी भड़कती है कि आस-पास हुस्न का धुआं खुद ब खुद छा जाता है. लाल साड़ी तो भाभी के हुस्न पर चार चांद लगा रही है. एक तो गोरा बदन ऊपर से कमर के ठुमके और नजाकत भरा अंदाज. सब कुछ इतना प्यारा और मसालेदार है कि नजरें वीडियो से हटने को तैयार ही नहीं होंगी आपकी. अब वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल
यूजर्स ने ली फुल मौज
वीडियो को @Sarvagy_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाभी ने क्या डांस किया है, दिन बन गया. एक और यूजर ने लिखा…भरी महफिल में आग लगाना जवानी के लिए खतरनाक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाभी पल्लू संभालो, कहीं जवानी को नजर ना लग जाए.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो