इंटरनेट की दुनिया बड़ी खतरनाक और अजीब है. ये कभी कभी ऐसे नजारे दिखाती है जिन पर यकीन करना जैसे नामुमकिन हो जाता है. अब देखिए कि जहां जवान लोग अपने बाइक के साथ स्टाइल दिखाने में लगे रहते हैं तो वहीं किसी देसी गांव में एक दादी अम्मा ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया. जी हां, वो वही दादी हैं जिन्हें देखकर जवान लड़के भी शर्म से पानी-पानी हो जाएं और कहें, “भाई, ये तो हमारे सबक के दायरे से बाहर हैं”. इंटरनेट वाले अब उनके वीडियो के दीवाने हो गए हैं और हर कोई बस यही पूछ रहा है कि दादी अम्मा ने ये जादू कैसे किया?
बाइक लेकर दादी ने रोड पर काटा गदर
वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला ने अपने देसी गांव के कपड़े पहने हैं और वो बाइक पर सवार हुई हैं फिर जैसे ही उन्होंने सड़क पर कदम रखा, हलचल मच गई. एक हाथ में हैंडल पकड़े और दूसरे हाथ में कैमरा थामे हुए दादी रील बना रही थीं, बिल्कुल प्रोफेशनल स्टाइल में. उनकी राइड देखकर लोग हैरान रह गए क्योंकि इतनी उम्र में इतनी मजबूत और निपुण बाइक चलाना किसी सपने जैसा लगता है. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि “हमारी बाइक स्किल्स अब दादी अम्मा के सामने फीकी पड़ गई”, “क्या उम्र है क्या स्टाइल”, और “ये दादी तो सोशल मीडिया की रानी हैं”. कुल मिलाकर, ये दादी अम्मा ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और जोश और स्टाइल के मामले में कोई उनसे मुकाबला नहीं कर सकता.
😩damn pic.twitter.com/CXb6flE6zD
— rareindianclips (@rareindianclips) August 18, 2025
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल
दिल थामे तकते रह गए यूजर्स- बोले हिला डाला
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे दादी तो राइडर निकली, सोचो इनके नाती कितना गदर मचाते होंगे. एक और यूजर ने लिखा…अरे दादी थम जाओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे दादी आपने तो गदर काट दिया, इस उम्र में जवानी का आना अच्छी किस्मत वालों को नसीब होता है.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो