माचिस की तीलियों का डिजाइन बनाकर उबाल दिया अंडा! वीडियो देख यूजर्स बोले-India not for Beginners

माचिस की तीलियों का डिजाइन बनाकर उबाल दिया अंडा! वीडियो देख यूजर्स बोले-India not for Beginners


जरा सोचिए जब लोग किचन में गैस चूल्हे से लेकर माइक्रोवेव तक की ताम-झाम में उलझे रहते हैं, उसी बीच एक जनाब ने ठान लिया कि अंडा उबालने की रेसिपी में नया इतिहास रचेंगे. जी हां, जिनके लिए “इनोवेशन” का मतलब है बासी तरीकों को तोड़ना, उनके हाथ में आ गई ढेर सारी माचिस की तीलियां और दिमाग में कौंध गया ऐसा ख्याल जिसे देखकर सोशल मीडिया वाले हक्के-बक्के रह गए. अब भाई साहब ने इस बार किचन नहीं, बल्कि आर्ट एंड क्राफ्ट का कॉम्बो बनाया और सोच लिया कि अंडे का स्वाद अब साइंस और क्रिएटिविटी की आग में पकेगा. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे Wow.

शख्स ने माचिस की तिलियों पर उबाला अंडा!

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने पहले तो सैकड़ों-हजारों माचिस की तीलियों से एक लंबा सा पुल बना डाला. पुल के आखिर में एक चौड़ा पिलर खड़ा किया गया और उसके ऊपर बड़ी नजाकत से एक कटोरी टिकाई गई. कटोरी में डाला गया ताजा-ताजा अंडा और फिर खेल शुरू हुआ. जनाब ने माचिस की तीलियों में आग लगाई और पूरा पुल सुलगने लगा. आग की लपटों में कटोरी हिलती-डुलती रही और सोशल मीडिया वाले हैरान-परेशान कि अब ये अंडा उबलेगा या जलकर राख हो जाएगा.

अधूरा रह गया रोमांच?

मगर जैसे ही रोमांच अपने शिखर पर पहुंचा, वहीं वीडियो कट गया. नतीजा ये कि लोग कमेंट सेक्शन में भिड़ गए…कोई बोला “भाई वाह, मास्टरशेफ 2050”, तो किसी ने ताना मारा “इतनी मेहनत में एक गैस सिलेंडर खरीद लेते”. कुल मिलाकर ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर मसाले की तरह छिड़क गया है और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अंडा उबला या सपना अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

सिर पीटने लगे यूजर्स

वीडियो को nokingr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई इतनी मेहनत करने की जरूरत क्या थी पहले तो ये बता. एक और यूजर ने लिखा…भाई बेरोजगारी और खाली दिमाग लोगों से क्या क्या करवा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई अंडा उबला या नहीं?

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल