पहले गोली से ठोका फिर पूछा बता क्यों आया था! दुकान लूटने घुसे लुटेरे का दुकानदार ने बनाया भूत

पहले गोली से ठोका फिर पूछा बता क्यों आया था! दुकान लूटने घुसे लुटेरे का दुकानदार ने बनाया भूत


कहते हैं या तो दुश्मन पालो मत और अगर पाल लिए हो तो उसे सबक पहली ही बार में ऐसा सिखा दो कि दौबारा आंख उठाने की हिम्मत ना कर पाए. लेकिन अचानक आए लुटेरे का क्या करेंगे? जी हां, फर्ज कीजिए आप अपनी दुकान में सुकून से बैठे हैं और ग्राहकों का आना जाना लगा हुआ है और गल्ले में भी आवन जावन भरपूर हो रहा है. लेकिन तभी उस गल्ले को लूटने नकाबपोश हथियार लेकर घुस आए तो क्या कीजिएगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दुकानदार के साथ ऐसा ही हुआ, लेकिन उसने उस लुटेरे को जो सबक सिखाया है उसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि भाई जवाब हो तो ऐसा वरना ना हो.

दुकान लूटने आए लुटेरे पर दुकानदार ने चलाई गोली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपनी दुकान में आराम से बैठा हुआ है, लेकिन तभी एक नकाबपोश लुटेरा वहां आता है और दुकानदार पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन दुकानदार का प्रोसेसर मानों अपडेट और फास्ट था. उसने आव देखा ना ताव अपनी जेब से पिस्टल निकाली और लुटेरे पर फायर कर दिया जिसके बाद तो मानों लुटेरा लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा. भागने की कोशिश में वो जमीन पर ऐसा गिरा कि फिर उठ नहीं पाया. जिसके बाद दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और वीडियो वहीं खत्म हो गया.

पहले ठोका फिर पूछा?

पहले ठोको फिर पूछो बता क्या लेने आया था? इस कैप्शन के साथ वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने  के बाद लोग दुकानदार की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भाई सीधी बात नो बकवास पर यकीन रखता है. वीडियो में ये उदाहरण साफ देखने को मिला है कि या तो तू मुझे ठोक दे या मैं तुझे ठोक दूं. जिसने जिसे पहले ठोका दुकान उसकी. वीडियो इंटरनेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स ने की दुकानदार की तारीफ

वीडियो को @SteveLovesAmmo नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस मैंने सेना में रहते हुए सीखा है. ये लोग इसी लायक हैं. एक और यूजर ने लिखा…इस लुटेरे के साथ आज जो हुआ है उसे जिंदा रहा तो कभी नहीं भूलेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सही सबक मिल गया, दिन बन गया देखकर.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल