मुंबई – जब-जब बादल बरसते हैं, तब-तब मुंबई की रफ्तार थम जाती है, लेकिन इस बार तो बारिश ने जैसे सारी हदें पार कर दीं. शहर की सड़कों ने समंदर का रूप ले लिया, गाड़ियां नाव की तरह तैरती दिखीं और लोकल ट्रेनें रेंगने पर मजबूर हो गईं. लोगों की जिंदगी पर ऐसा ब्रेक लगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो देख कर लगे, ये मुंबई नहीं कोई नया ‘जलपरी द्वीप’ है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हैं जिन्हें देखने के बाद आप कहेंगे कि अच्छा हुआ फिलहाल हम मुंबई में नहीं हैं.
सड़कें बनीं दरिया, गाड़ियां बनीं नाव Welcome to ‘Venice of India’!
मुंबई की कई सड़कों पर पानी इस कदर भर गया कि लोग घुटनों से लेकर कमर तक पानी में चलते नजर आए. कहीं स्कूटी बहती दिखी, तो कहीं कारें आधी डूबी हुईं थीं. वायरल वीडियो में कई इलाकों में हालात ऐसे हो गए कि लोगों ने तंज कसते हुए कहा “लगता है हम ऑफिस नहीं, गंगा स्नान करने निकले हैं.”
#MumbaiRain#MumbaiRains#SaturdayVibes
Mumbai lashed with 200mm+ rains from last night and roads turned into rivers 👇👇 pic.twitter.com/lB8e6t78hE
— Khan (@Khanmohammed12) August 16, 2025
लोकल ट्रेनें लेट, फ्लाइटें डाइवर्ट- सफर बना ‘सफरिंग’
मुंबई की ‘लाइफलाइन’ मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें ट्रैक पर पानी भरने से घंटों लेट हो गईं. वहीं एयरपोर्ट पर 14 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा. एयरलाइंस को यात्रियों के लिए एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ी. ऐसा लग रहा था मानों ये महाराष्ट्र की राजधानी किसी आईलैंड पर शिफ्ट हो गई हो.
वायरल हुआ ‘तैरती मुंबई’ का वीडियो लोग बोले…छाते से क्या होगा जब कमर तक पानी हो?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो साफ कहते हैं “ये बारिश नहीं, समंदर का सैलाब है!” एक वीडियो में शख्स छाता लेकर कमर तक पानी में चलता दिखा और कैप्शन था जब कमर तक होगा पानी तो कुछ नहीं कर पाएगी छाते की भी नानी. कुल मिलाकर मीम्स और ट्वीट्स की बाढ़ ने भी इस मॉनसून में नया ‘तड़का’ लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: Video: बुजुर्ग सास को सड़क पर चप्पलों से मारा, देवर ने भाभी को पाइप से पीटा, वीडियो वायरल
मुंबईकर बोले हर साल यही होता है, कब सुधरेगा सिस्टम?
लोगों का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर जमकर फूटा. एक यूजर ने लिखा “हर साल की यही कहानी है, पानी में डूबती मुंबई और ऊपर से सिस्टम का ढीला रवैया.” वर्किंग क्लास के लिए ये ‘मुंबई स्पिरिट’ नहीं, बल्कि मजबूरी है रोजाना 2-3 घंटे पानी से लड़कर ऑफिस पहुंचना, ट्रेनें पकड़ना और टूटी सड़कों पर चलना.
फिलहाल इतना तय है कि मुंबई में बारिश हो या आफत, वायरल जरूर होगी! तो जनाब, अगर आप मुंबई में हैं तो रेनकोट, छाता और ढेर सारा सब्र साथ रखना न भूलें. और हां, अगर फंस भी जाएं तो एक बढ़िया वीडियो बना लें क्या पता अगला वायरल कंटेंट आपका ही हो.
यह भी पढ़ें: Video: इंसानियत का अपराधी! तड़पती रही लड़की, लूटपाट करता रहा दरिंदा, वीडियो देख आएगा गुस्सा