जंगल से गुजर रहे हाईवे पर अचानक आया पैंथर, कार में बैठे बच्चे पर किया हमला- वीडियो वायरल

जंगल से गुजर रहे हाईवे पर अचानक आया पैंथर, कार में बैठे बच्चे पर किया हमला- वीडियो वायरल


जरा सोचिए आप हाईवे पर गाड़ी में बैठकर आराम से सफर कर रहे हों, गाने सुन रहे हों और खिड़की से बाहर झांकते हुए हरे-भरे जंगल का मजा ले रहे हों. तभी अचानक कहीं से काली छाया जैसी कोई चीज सामने आ जाए और दिल की धड़कनें दोगुनी हो जाएं तो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को रोमांच के साथ-साथ दहशत में भी डाल दिया है. ये नजारा किसी फिल्म का नहीं बल्कि हकीकत है, जहां जंगल से निकलकर हाईवे पर शान से चलते वाहनों के बीच अचानक पैंथर आ धमका. जब लोगों ने गाड़ी रोककर इस रोमांचित पल को देखना चाहा तो वहां एक दुर्घटना घट गई जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

सड़क पर आए पैंथर ने 13 साल के लड़के पर किया हमला

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही पैंथर सड़क पर आया, गाड़ियों के पहिए थम गए और लोग हैरान रह गए. एक कार में बैठे लोग तो उत्सुकता में खिड़की से बाहर झांककर इस खूंखार मेहमान का नजारा लेने लगे. लेकिन तभी कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया. पैंथर ने अचानक छलांग लगाकर हमला कर दिया और कार में बैठा 13 साल का लड़का घायल हो गया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ड्राइवर ने फौरन गाड़ी भगानी चाही, लेकिन यहां तो पैंथर और ज्यादा गुस्से में आ गया.

फिर गाड़ी का किया पीछा

आगे नतीजा ये हुआ कि वो कार के पीछे-पीछे दौड़ पड़ा और हाईवे पर कुछ देर तक जानवर और इंसान के बीच सांस रोक देने वाला पीछा चलता रहा. सोशल मीडिया पर घायल लड़के की तस्वीरें भी वायरल हैं जिसमें उसके हाथ पर पैंथर के नाखून के गहरे जख्म हैं और वीडियो इतना सनसनीखेज है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर कह रहे हैं”ये तो किसी नेशनल जियोग्राफिक शो से भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है”.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को Backchod Indian नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पैंथर को बाहर खिड़की खोलकर कौन देखता है भाई. एक और यूजर ने लिखा…ये लापरवाही का नतीजा है, अब से नहीं करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अच्छा हुआ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लोग तो मर जाते हैं ऐसे हमलों में.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल