सोशल मीडिया पर अगर किसी के सबसे ज्यादा चर्चे और कांड वायरल होते हैं तो वो है चाचा. कोई भी चाचा नशे करके इंटरनेट पर ऐसा कंटेंट पंच मारते हैं कि सोशल मीडिया के गलियारों में हलचल मच जाती है. हाल ही में एक चाचा ने वीडियो में अपनी शादी शुदा जिंदगी की सच्चाई बताई जिसे देखने के बाद यूजर्स हंसते हंसते कुर्सी से गिर पड़े. जी हां, जब एक यूट्यूबर ने चाचा से पूछा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है तो चाचा के जवाब ने उसे लाजवाब कर दिया. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चाचा ने रूस और यूक्रेन से जोड़ा शादी ब्याह का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक यूट्यूबर देसी ठाठ में बैठे चाचा से अंग्रेजी में पूछती है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है? तो चाचा ने दिल दहला देने वाला जबाव दिया. उन्होंने आव देखा ना ताव और अपनी शादी को सीधे रशिया यूक्रेन वॉर से जोड़ डाला जिसके बाद सवाल पूछने वाली भी लाजवाब हो गई और इंटरनेट की गलियों में मानों हंसी का फव्वारा छूट गया. चाचा ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी शादीशुदा जिंदगी एक दम रशिया और यूक्रेन के रिश्ते की तरह चल रही है, हर रात शांति वार्ता होती है और सुबह फिर से युद्ध शुरू हो जाता है.
जिसके बाद एक बार के लिए तो सवाल पूछने वाली महिला की भी हंसी छूट गई और वो माइक लेकर चलती बनी. सोशल मीडिया पर यूजर्स चाचा के देसी ठाठ और उनके स्टाइल के दीवाने हो गए हैं. कुर्सी पर जिस तरह से बैठकर चाचा ने बीड़ी पीते हुए वो जवाब दिया तो इंटरनेट पर हंसी का झोंका तो आना ही था.
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को nagarajan_siva1952 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अंकल ने क्या सटीक उदाहरण दिया है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…रात को वार्ता करोगे तो सुबह बीवी युद्ध ही तो करेगी ना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…चाचा ने लूट लिया जवाब देकर.
यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल