घूमने फिरना का शौक था, ट्रक ड्राइवर से रचा लिया ब्याह! दीदी की चालबाजी देख हैरान रह गए यूजर्स

घूमने फिरना का शौक था, ट्रक ड्राइवर से रचा लिया ब्याह! दीदी की चालबाजी देख हैरान रह गए यूजर्स


घूमना किसे नहीं पसंद, हर वो शख्स जिसमें जान है वो ये ख्वाहिश रखता है कि घूमे और दुनिया के नजारे देखे लेकिन कई लोगों पर बंदिशें होती हैं समाज की और परिवार की. कई लोग खासकर लड़कियां अपने ये शौक पूरे करने के लिए कोशिश करती हैं कि आत्मनिर्भर हो जाएं आजाद हो जाएं. लेकिन जनाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप दीवार पर अपना सिर दे मारेंगे. जी हां, इस वीडियो में एक महिला को दिखाया गया है जिसे घूमने का काफी शौक है और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसने जो कदम उठाया वो हैरान कर देगा.

घूमने फिरने का शौक था, ट्रक ड्राइवर को बना लिया हमसफर

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रक में बैठी है और वो जो अल्फाज कहती है उसे सुनने के बाद कई लोग हैरान होने वाले हैं. दरअसल, इस महिला को घूमने का काफी शौक था लेकिन उसके घर वाले ना तो उसे बाहर निकलने देते थे और ना ही उसे खुद घुमाने लेकर जाते थे जिसके बाद उसने अपना शौक पूरा करने के लिए उसने ट्रक ड्राइवर से ही शादी कर ली. महिला वीडियो में कहती दिखाई दे रही है कि मैंने अपना शौक पूरा करने के लिए ड्राइवर से शादी की है और अब जहां जहां ये जाते हैं वहां वहां मैं जाती हूं. अब मैं पूरी दुनिया घूम रही हूं.

मियां भी खुश बीवी भी खुश

दुनिया घूमने का ये तरीका थोड़ केजुअल जरूर है लेकिन इंटरनेट पर लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है. महिला की खुशी उसके चेहरे पर देखते ही बन रही है. पीछे स्टियरिंग पर बैठा महिला का ड्राइवर पति भी उसकी बातों पर सहमति जताते हुए ऐसे खुश हो रहा है मानों उसे भी इसी पल का इंतजार था. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स लेने लगे मौज

वीडियो को @Redd_flaggg नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मुझे नहीं पता था कि ट्रक ड्राइवर को पूरी दुनिया का परमिट मिल जाता है. एक और यूजर ने लिखा…दीदी ने अपनी आजादी खुद चुनी है. एक और यूजर ने लिखा…दीदी ने आजाद होने के लिए शादी का सहारा लिया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बड़े खतरनाक लोग हैं भाई.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल